रानीवाड़ा (जालोर). जिले के एक गांव में एक दलित युवती के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने से आहत युवती ने अपने घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अब परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे है. मामला रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरे 20 और 21 अप्रैल को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वायरल हुई थी. उसके बाद 24 अप्रैल को युवती ने अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बता दें, कि घटना के बाद परिजन युवती को फंदे से उतारकर उसे सांचोर हॉस्पिटल लेकर गए, तब तक युवती की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल करने वाले एक युवक पर केस दर्ज करवा दिया. इस मामले में सांचोर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उनकी बेटी के साथ अवैध नाजायज संबध बनाए और मोबाइल से तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल किया. इस मामले में पुलिस ने एक बार तो मामले को शांत करने के लिए युवक को गिरफ्तार कर दिया, लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
पड़ोसी है युवक-युवती...
जानकारी के अनुसार युवती और युवक का घर पास पास में है. ऐसे में जान पहचान करने के बाद युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर तस्वीरें लेकर ब्लैक मेल करने लगा. ब्लैकमेल के बाद युवती ने लॉकडाउन के दौरान मिलने से मना किया तो युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी थी.