आहोर (जालोर). कस्बे के जोधपुर तिराहे पर चाय के पैसे मांगने पर मनचले युवक ने गर्भवती महिला को लात मार दी. बताया जाता है कि कुयाराम व उसकी पत्नी पवनी देवी जोधपुर तिराहे पर चाय की दुकान चलाते हैं. इसी दौरान बजे एक युवक दुकान पर चाय पीने आया. चाय पीने के बाद जब पवनी देवी ने उस युवक से पैसे मांगे तो युवक ने गर्भवती पवनी देवी के पेट में लात मार दी.
लात मारते ही महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. लोगों की सूचना पर एंबुलेंस 108 से पीड़िता को तुरंत आहोर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच कर उपचार शुरू किया गया. वहीं, लात मार कर भागने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.