ETV Bharat / state

जालोर: 48 ग्राम पंचायतों में कौन बना सरपंच ? यहां देखें - Jalore hindi news

जालोर जिले के सांचौर की 25 और जसवन्तपुरा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों में शनिवार को पंच और सरपंच के चुनाव करवाये गए. जिसमें मतगणना के बाद देर रात को परिणाम जारी कर दिया गया.

Jalore news, jalore hindi news
48 ग्राम पंचायतों में कौन बना सरपंच
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:19 PM IST

जालोर. जिले में 140 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में मतदान करवाया गया. चौथे चरण में जसवन्तपुरा की 23 और सांचोर की 25 ग्राम पंचायतों में मतदान शनिवार को सम्पन्न हुआ था. जिसका मतगणना के बाद देर रात को परिणाम जारी किया गया.

पढ़ें : जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

जिसमें सांचौर पंचायत समिति के अचलपुर से मांगीलाल विश्नोई 137, अरणाय से हुआदेवी देवासी 608, पालडी सोलकियान से पंखी देवी 183, बावरला से रायसिंगाराम 399, भादरणा से लहरा देवी 114, भडवल से रावताराम कलबी 259, बिछावाड़ी से नोजी देवी कलबी 95, बिजरोल खेड़ा से राणाराम विश्नोई 263, चौरा में सुनील विश्नोई 66, डांगरा गवरी देवी मेघवाल 499, दांतिया में राणी देवी कोली 453, धानता में गोमती देवी देवासी 533, गोलासन में जीवाराम कलबी 332, जाखल में कमला देवी विश्नोई 556, जेलातरा में मोहनी देवी 508, करावड़ी में मगी देवी 320, कारोला में खेमाराम देवासी 297, किलवा में निरमा पुरोहित 25, कोड से पवन देवी प्रजापत 349, पहाड़पुरा गणेशाराम मेघवाल 386, पलादर में भवरलाल मेघवाल 298 ने मत हासिल किया.

इसी तरह पमाणा में जवानाराम कलबी 324, प्रतापपुरा में छगनी देवी विश्नोई 566, हरियाली में पालु देवी विश्नोई 18 व सरवाना में नीला कुमारी 658 वोटों से जीती. वहीं, जसवंतपुरा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था. जिसमें बासड़ा से धनजी संतोष कंवर 322, जोडवाड़ा से भोपाल कंवर 40, थूर में करमी राम 298, पावली में करताराम 169, गजीपुरा में चेतनराम 11, राजिकावास में मूलाराम 998, राजपुरा में कृष्णा देवी 149, पसेरी में झमका 198, पूरण से छतर सिंह 47, दांतलावास में मोहन कंवर 440, जसवंतपुरा में चंपा 24, गजापुरा में पारस कंवर 827 और मुडतरासिली में ओमकारदास वैष्णव लॉटरी से विजेता हुए.

जालोर. जिले में 140 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में मतदान करवाया गया. चौथे चरण में जसवन्तपुरा की 23 और सांचोर की 25 ग्राम पंचायतों में मतदान शनिवार को सम्पन्न हुआ था. जिसका मतगणना के बाद देर रात को परिणाम जारी किया गया.

पढ़ें : जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

जिसमें सांचौर पंचायत समिति के अचलपुर से मांगीलाल विश्नोई 137, अरणाय से हुआदेवी देवासी 608, पालडी सोलकियान से पंखी देवी 183, बावरला से रायसिंगाराम 399, भादरणा से लहरा देवी 114, भडवल से रावताराम कलबी 259, बिछावाड़ी से नोजी देवी कलबी 95, बिजरोल खेड़ा से राणाराम विश्नोई 263, चौरा में सुनील विश्नोई 66, डांगरा गवरी देवी मेघवाल 499, दांतिया में राणी देवी कोली 453, धानता में गोमती देवी देवासी 533, गोलासन में जीवाराम कलबी 332, जाखल में कमला देवी विश्नोई 556, जेलातरा में मोहनी देवी 508, करावड़ी में मगी देवी 320, कारोला में खेमाराम देवासी 297, किलवा में निरमा पुरोहित 25, कोड से पवन देवी प्रजापत 349, पहाड़पुरा गणेशाराम मेघवाल 386, पलादर में भवरलाल मेघवाल 298 ने मत हासिल किया.

इसी तरह पमाणा में जवानाराम कलबी 324, प्रतापपुरा में छगनी देवी विश्नोई 566, हरियाली में पालु देवी विश्नोई 18 व सरवाना में नीला कुमारी 658 वोटों से जीती. वहीं, जसवंतपुरा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था. जिसमें बासड़ा से धनजी संतोष कंवर 322, जोडवाड़ा से भोपाल कंवर 40, थूर में करमी राम 298, पावली में करताराम 169, गजीपुरा में चेतनराम 11, राजिकावास में मूलाराम 998, राजपुरा में कृष्णा देवी 149, पसेरी में झमका 198, पूरण से छतर सिंह 47, दांतलावास में मोहन कंवर 440, जसवंतपुरा में चंपा 24, गजापुरा में पारस कंवर 827 और मुडतरासिली में ओमकारदास वैष्णव लॉटरी से विजेता हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.