जालोर. सरवाना थाना एरिया में युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और जबरन उसे अपशिष्ट पदार्थ पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल, जांच पड़ताल में पता चला कि जिस युवक के साथ ज्यादती की जा रही है. वह युवक बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
बता दें कि मामला 4 अगस्त का है. युवक के बताने के मुताबिक वह अपने खेत से बेड़िया दुकान पर आ रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने बाइक रुकवाकर उसे बांधकर बेल्ट से मारपीट की और जबरन अपशिष्ट पदार्थ पिलाया. घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को परिजनों ने सांचोर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया और पूरे मामले की रिपोर्ट सरवाना थाने में 4 अगस्त को ही दे दी थी. लेकिन घटना और मामला दर्ज करवाने के करीब एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.
मामले में बोलने से बच रहे है पुलिस के अधिकारी
इस पूरे मामले को लेकर सरवाना पुलिस थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था. लेकिन तकरीबन एक महीने के अंतराल में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस के आलाधिकारियों से जानकारी चाही, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है.
यह भी पढ़ेंः सीकर: बदमाशों के हौसले बुलंद, आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता पर जानलेवा हमला
सरवाना थानाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था, जिसकी अभी तक जांच चल रही है. लेकिन अपशिष्ट पदार्थ पिलाने जैसी घटना की जानकारी नहीं है. जबकि वायरल वीडियो में युवक को अपशिष्ट पदार्थ पिलाने के दौरान उससे उसकी पहचान बताने के लिए भी कहा जा रहा है, जिस पर वह अपनी पहचान भी बता रहा है. यह वीडियो भी एसपी से लेकर पुलिस के तमाम अधिकारियों के पास में है, लेकिन फिर भी कोई बोलने को तैयार नहीं है.
वीडियो कुछ और ही बयां कर रहा
पुलिस पूरे घटनाक्रम को सामान्य मारपीट की घटना बता रही है. पुलिस का कहना है कि मामला बाड़मेर जिले से जुड़ा था, लेकिन सरवाना थाना क्षेत्र में यह घटनाक्रम घटित हुआ, जिसके संबंध में युवक ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. दूसरी तरफ वीडियो में बबूल की झाड़ियों के बीच तीन से चार युवक रस्सी में बंधे एक युवक से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुरः आपसी विवाद के कारण 3 बहुओं ने की सास की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा
इस घटनाक्रम में युवक बेल्ट से युवक को पीट रहा है और बंधा हुआ युवक उससे मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रहा है. इस बीच एक बोतल में आरोपियों में से ही एक युवक अपशिष्ट पदार्थ भरकर लाता है और उसे अपना नाम बताने के साथ पीने के लिए दबाव बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. मना करने पर आरोपी युवक बंधे हुए युवक से फिर से मारपीट करने लग जाते हैं. इस स्थिति में आखिरकार युवक को उस बोतल में से जबरन अपशिष्ट पदार्थ पिलाया जाता है. फिलहाल, वायरल हुए वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.