ETV Bharat / state

आहोर के इस ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुने गए वार्ड पंच और सरपंच - रामा ग्राम पंचायत चुनाव

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में आहोर पंचायत समिति के रामा ग्राम पंचायत में सरपंच समेत सभी वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए. सोमवार को नामांकन के बाद मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया.

निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच, ahor news, Panch and Sarpanch elected unopposed in ahor, rajasthan panchayat election
निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:55 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 4:57 AM IST

आहोर (जालोर). रामा ग्राम पंचायत में पूरा कोरम निर्विरोध निर्वाचित हो गया. जिले में पंचायती राज के तृतीय चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल होने के समय रामा ग्रामवासियों ने सर्वसहमति से सरपंच और कुल 11 वार्डो के वार्ड पंचों को निर्विरोध घोषित कर दिया.

निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच

बता दें कि सरपंच पद के लिए यशवंत कंवर और 11 वार्डो के वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए. ऐसा होता देख रिटर्निंग अधिकारी की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई. चुनाव के लिए न किसी प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया और न ही मतदान के लिए कोई कतार लगी. अधिकारी ने मंगलवार को चुने गए प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया.

ये पढ़ेंः Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल

चुनाव मैदान में सरपंच सहित वार्ड पंच के लिए एक-एक ही प्रत्याशी रहने पर रिटर्निंग अधिकारी ने इन सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया. इसके बाद समर्थकों ने विजयी घोषित उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया. इस मौके पर वार्डपंच अखाराम, केलमदेवी, प्रतापराम, रूपीदेवी, कानाराम, अमृतलाल, शमशुदेवी, चेनाराम, मोहनीदेवी, हुकमाराम मौजूद रहें.

आहोर (जालोर). रामा ग्राम पंचायत में पूरा कोरम निर्विरोध निर्वाचित हो गया. जिले में पंचायती राज के तृतीय चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल होने के समय रामा ग्रामवासियों ने सर्वसहमति से सरपंच और कुल 11 वार्डो के वार्ड पंचों को निर्विरोध घोषित कर दिया.

निर्विरोध चुने गए पंच और सरपंच

बता दें कि सरपंच पद के लिए यशवंत कंवर और 11 वार्डो के वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए. ऐसा होता देख रिटर्निंग अधिकारी की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई. चुनाव के लिए न किसी प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया और न ही मतदान के लिए कोई कतार लगी. अधिकारी ने मंगलवार को चुने गए प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया.

ये पढ़ेंः Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल

चुनाव मैदान में सरपंच सहित वार्ड पंच के लिए एक-एक ही प्रत्याशी रहने पर रिटर्निंग अधिकारी ने इन सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया. इसके बाद समर्थकों ने विजयी घोषित उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया. इस मौके पर वार्डपंच अखाराम, केलमदेवी, प्रतापराम, रूपीदेवी, कानाराम, अमृतलाल, शमशुदेवी, चेनाराम, मोहनीदेवी, हुकमाराम मौजूद रहें.

Intro:जालोर के आहोर तहसील की प्रथम ग्राम पंचायत जिसमे सरपंच समेत सभी वार्डपंच निर्विरोध चुने गए। रामा आदर्श पंचायत होने के साथ ही पंचायतीराज के चुनाव में अब तक कि जिले की एक ऐसी पंचायत बनी जो बिना किसी मतदान के चुन ली गई है, जो लोगो मे चर्चा का विषय है। साथ ही रामा ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने एकता की मिशाल दी।Body:आहोर. आहोर पंचायत समिति की रामा ग्राम पंचायत में पूरा कोरम निर्विरोध निर्वाचित, जालोर जिले में पंचायतीराज के तृतीय चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल होने के समय रामा ग्रामवासियों सर्वसहमति से सरपंच व कुल 11 वार्डो से सभी वार्डपंचों को माला पहनाकर मंगलवार को निर्विरोध घोषित किया।
आमतौर पर देखा जाए तो सरपंच चुनाव के लिए प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। प्रचार-प्रसार में बैनर, पर्चे, सभाएं और बड़े-बड़े कटआउट लगाए जाते हैं। जनसम्पर्क के दौरान घर-घर दस्तक दी जाती है। चुनाव मैदान में प्रतिद्वंद्वी से तगड़ा मुकाबला होता है। चुनावी रंजिश भी बन जाती है, लेकिन ग्राम पंचायत रामा ने इन सबको झुठला दिया। सिर्फ सरपंच पद के लिए यशवंत कंवर पत्नी शक्तिसिंह रामा व 11 वार्डो के वार्डपंच निर्विरोध चुने गए। ऐसा होता देख रिटर्निंग अधिकारी की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई। चुनाव के लिए न कोई प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हुए और न ही मतदान के लिए कोई कतार लगेगी। चुनाव मैदान में सरपंच सहित वार्ड पंच एक-एक ही रहने पर रिटर्निंग अधिकारी ने इन सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया। इसके बाद समर्थकों ने विजयी घोषित उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर वार्डपंच अखाराम, केलमदेवी, प्रतापराम, रूपीदेवी, कानाराम, अमृतलाल, शमशुदेवी, चेनाराम, मोहनीदेवी, हुकमाराम मौजूद थे।Conclusion:
Last Updated : Jan 22, 2020, 4:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.