आहोर (जालोर). रामा ग्राम पंचायत में पूरा कोरम निर्विरोध निर्वाचित हो गया. जिले में पंचायती राज के तृतीय चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल होने के समय रामा ग्रामवासियों ने सर्वसहमति से सरपंच और कुल 11 वार्डो के वार्ड पंचों को निर्विरोध घोषित कर दिया.
बता दें कि सरपंच पद के लिए यशवंत कंवर और 11 वार्डो के वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए. ऐसा होता देख रिटर्निंग अधिकारी की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई. चुनाव के लिए न किसी प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया और न ही मतदान के लिए कोई कतार लगी. अधिकारी ने मंगलवार को चुने गए प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया.
ये पढ़ेंः Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल
चुनाव मैदान में सरपंच सहित वार्ड पंच के लिए एक-एक ही प्रत्याशी रहने पर रिटर्निंग अधिकारी ने इन सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया. इसके बाद समर्थकों ने विजयी घोषित उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया. इस मौके पर वार्डपंच अखाराम, केलमदेवी, प्रतापराम, रूपीदेवी, कानाराम, अमृतलाल, शमशुदेवी, चेनाराम, मोहनीदेवी, हुकमाराम मौजूद रहें.