ETV Bharat / state

सांचौर और जसवंतपुरा की ग्राम पंचायतों में होगा शनिवार को मतदान

जालोर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत चतुर्थ चरण में सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों और जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनाव के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा.

Jalore news, jalore hindi news
जालोर में ग्राम पंचायतों का शनिवार को होगा मतदान
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:29 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत चतुर्थ चरण में सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों और जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनाव के लिए 10 अक्टूबर शनिवार को मतदान होगा. निर्धारित कार्यक्रमानुसार सांचौर पंचायत समिति की अचलपुर, अरणाय, बावरला, भादरूणा, भडवल, बिछावाडी, बिजरोल खेडा, चौरा, डांगरा, दांतिया, धानता, गोलासन, हरियाली, जाखल, जैलातरा, करावडी, कारोला, कीलवा, कोड, पहाड़पुरा, पलादर, पालड़ी सोलंकियान, पमाणा, प्रतापपुरा और सरवाना ग्राम पंचायत में और जसवंतपुरा पंचायत समिति की बासड़ाधनजी, बूगांव, चांदूर, दांतलावास, डोरडा, गजीपुरा, गजापुरा, जसवंतपुरा, जोडवाडा, कलापुरा, माण्डोली, मुडतरासिली, पंसेरी, पावली, पुनगकला, पूरण, राजीकावास, राजपुरा, रामसीन, सोमता, सीकवाड़ा, तातोल और थूर ग्राम पंचायत में 10 अक्टूबर, शनिवार मतदान करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान

करड़ा में दो व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

रानीवाड़ा तहसील के करड़ा गांव में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले उनके परिजन और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही कोरोना को लेकर रानीवाड़ा क्षेत्र में प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत चतुर्थ चरण में सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों और जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनाव के लिए 10 अक्टूबर शनिवार को मतदान होगा. निर्धारित कार्यक्रमानुसार सांचौर पंचायत समिति की अचलपुर, अरणाय, बावरला, भादरूणा, भडवल, बिछावाडी, बिजरोल खेडा, चौरा, डांगरा, दांतिया, धानता, गोलासन, हरियाली, जाखल, जैलातरा, करावडी, कारोला, कीलवा, कोड, पहाड़पुरा, पलादर, पालड़ी सोलंकियान, पमाणा, प्रतापपुरा और सरवाना ग्राम पंचायत में और जसवंतपुरा पंचायत समिति की बासड़ाधनजी, बूगांव, चांदूर, दांतलावास, डोरडा, गजीपुरा, गजापुरा, जसवंतपुरा, जोडवाडा, कलापुरा, माण्डोली, मुडतरासिली, पंसेरी, पावली, पुनगकला, पूरण, राजीकावास, राजपुरा, रामसीन, सोमता, सीकवाड़ा, तातोल और थूर ग्राम पंचायत में 10 अक्टूबर, शनिवार मतदान करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान

करड़ा में दो व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

रानीवाड़ा तहसील के करड़ा गांव में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले उनके परिजन और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही कोरोना को लेकर रानीवाड़ा क्षेत्र में प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.