जालोर. जिले के रामसीन तहसील के अंतर्गत तातोल गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एडीएम छगन लाल गोयल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पेयजल संकट का समाधान करवाने की मांग की.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि तातोल में पेयजल के लिए दो नलकूप खोदे हुए हैं. जिससे गांव में पानी की सप्लाई हो रही थी, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पिछले दो माह से दोनों ही ट्यूबवेल बन्द पड़े हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जल संकट के समाधान को लेकर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समाधान नहीं हो पाया है.
उन्होंने बताया कि गांव में सम्पन्न ग्रामीण तो महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवा रहे है, लेकिन गरीब तबके के लोगों के सामने पानी को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों के साथ पशुओं को पीने का पानी नसीब नहीं होने के चलते दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
ग्रामीण हितेश अग्रवाल ने बताया कि तातोल गांव में पीने के पानी का मुख्य स्रोत केवल दो ट्यूबवेल है, लेकिन जलदाय विभाग विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दोनों बन्द पड़े ट्यूबवेल को ठीक नहीं करवाया जा रहा है.