रानीवाड़ा (जालोर). अयोध्या नगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से रानीवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. हर तरफ जय श्रीराम का घोष हो रहा है. लोग घरों में भजन-कीर्तन कर रहे हैं. बडगांव कस्बे में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर उत्साहित युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली को बडगांव महंत लहरभारती महाराज ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान युवाओं ने श्रीराम के जयकारे भी लगाए.
बडगांव महंत लहरभारती महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना पूरे हिन्दू समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है. सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा और लाखों राम भक्तों के बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है. राम कण-कण में बसते हैं. आज का दिन देशवासियों के लिए किसी भी पर्व से बड़ा होगा. आज जगह-जगह हिन्दू समाज के लोग दीये जला रहे हैं. मिठाइयां बांट कर खुशीयां मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों बीजेपी के लिए शुभ है पांच अगस्त की तारीख?
जब भगवान श्री राम 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने दिवाली मनाई थी. अब प्रभु राम 492 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपने घर लौट रहे हैं. श्रीराम के भक्तों के लिए इससे बढ़कर खुशी की क्या बात हो सकती है. बडगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर निर्माण की नींव रखने एवं भूमि पूजन उत्सव के पावन अवसर पर बडगांव कस्बे में युवाओं की ओर से भगवा रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि जिस दिन का रामभक्तों को वर्षों से इंतजार था वह समय आ गया. मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन से हम सभी बहुत खुश हैं.