जालोर सिरोही में भाजपा से दो बार सांसद रहे देवजी पटेल को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. उसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें चौधरी समाज के पक्ष में और अन्य जातियों के विरोध में एक पोस्ट की गई है. पोस्ट के वायरल होने के बाद देवजी पटेल सामने आए और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर सफाई दी.
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देवजी पटेल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। उसमे कहा कि में जो अन्य समाजों के खिलाफ जो पोस्ट डाली गई है जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है. पटेल ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को जानकारी दे दी है. उन्होंने सभी समाज को अपना बताया साथ ही जातिवाद नहीं करने की बात कही.
वहीं देवजी ने आरोप लगाया कि यह हरकत कांग्रेस और हमारे विरोधियों की साजिश है लेकिन देश का चुनाव है. जिसमें सभी लोग मोदी जी के साथ हैं. उन्होंने 36 क़ौम के लोगों से साथ और सहयोग की अपील की. सोशल मीडिया पर इस विवादित पोस्ट पर लोगों ने गुस्सा जताया. जैसे ही चौधरी समाज के पक्ष में और अन्य समाज के विरोध में पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई तो अन्य समाज के लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. जिसके बाद देवजी पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर अपनी सफाई दी.