ETV Bharat / state

जालोर के भाद्राजून में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले, मुंबई से आया था प्रवासी

जालोर के आहोर में गुरूवार को 2 नए कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इन संक्रमितों में एक मेलनर्स और एक मुंबई का प्रवासी शामिल है. दोनों संक्रमितों को अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, पीएचसी भाद्राजून के समस्त चिकित्साकर्मी फिलहाल आइसोलेशन में हैं.

राजस्थान की खबर, jalore news
भाद्राजून में दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:49 PM IST

आहोर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को कुल 17 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. ग्राम पंचायत भाद्राजून क्षेत्र में प्रथम 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. राजकीय अस्पताल भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स और एक मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि भाद्राजून में बुधवार तक की रिपोर्ट के अनुसार कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. मुम्बई से आए प्रवासी जो भाद्राजून से 2 किलोमीटर स्थित खेत पर क्वॉरेंटाइन थे. उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाकि सदस्यों की सैम्पलिंग ली जा रही हैं.

उधर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स प्रथम की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राजकीय अस्पताल में कार्यरत समस्त कार्मिक एतिहातन रूप से आइसोलेट हुए हैं. डॉ. चन्द्रशेखर बिश्नोई पीएचसी भाद्राजून ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत अन्य चिकित्साकर्मियों की रिपोर्ट पहले हुई सैम्पलिंग के अनुसार नेगेटिव आई थी.

पढ़ें- जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज

वहीं, बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव आए चिकित्साकर्मी की 15 मई को सैम्पलिंग होने के बाद वो अस्पताल नहीं आया. मेलनर्स बांसवाड़ा स्थित उसके निवास स्थान पर ही रह रहा हैं. ऐतिहातन तौर पर पीएचसी भाद्राजून के समस्त चिकित्साकर्मी फिलहाल आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है. साथ ही आवश्यक सेवा के अलावा ओपीडी बंद कर दी गई है. आवश्यक सेवाओं के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए गेट के बाहर ही सम्बंधित मरीज को दवाई और सुझाव दिया जाता है. इसी तरह कस्बे के निकटवर्ती रामा गांव में भी एक संक्रमित व्यक्ति का मामला आया है. जिस पर प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र को सील किया गया है.

आहोर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को कुल 17 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. ग्राम पंचायत भाद्राजून क्षेत्र में प्रथम 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. राजकीय अस्पताल भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स और एक मुंबई से आए प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि भाद्राजून में बुधवार तक की रिपोर्ट के अनुसार कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को भाद्राजून में 2 पॉजिटिव मामले आने से स्थानीय प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. मुम्बई से आए प्रवासी जो भाद्राजून से 2 किलोमीटर स्थित खेत पर क्वॉरेंटाइन थे. उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाकि सदस्यों की सैम्पलिंग ली जा रही हैं.

उधर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाद्राजून में कार्यरत मेलनर्स प्रथम की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राजकीय अस्पताल में कार्यरत समस्त कार्मिक एतिहातन रूप से आइसोलेट हुए हैं. डॉ. चन्द्रशेखर बिश्नोई पीएचसी भाद्राजून ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत अन्य चिकित्साकर्मियों की रिपोर्ट पहले हुई सैम्पलिंग के अनुसार नेगेटिव आई थी.

पढ़ें- जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज

वहीं, बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव आए चिकित्साकर्मी की 15 मई को सैम्पलिंग होने के बाद वो अस्पताल नहीं आया. मेलनर्स बांसवाड़ा स्थित उसके निवास स्थान पर ही रह रहा हैं. ऐतिहातन तौर पर पीएचसी भाद्राजून के समस्त चिकित्साकर्मी फिलहाल आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है. साथ ही आवश्यक सेवा के अलावा ओपीडी बंद कर दी गई है. आवश्यक सेवाओं के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए गेट के बाहर ही सम्बंधित मरीज को दवाई और सुझाव दिया जाता है. इसी तरह कस्बे के निकटवर्ती रामा गांव में भी एक संक्रमित व्यक्ति का मामला आया है. जिस पर प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र को सील किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.