भीनमाल (जालोर). राजस्थान पर्यटन विभाग, जालोर विकास समिति, जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में जालोर महोत्सव की समाप्ति पर स्थानीय विकास भवन में समापन समारोह आयोजित किया गया.
जालोर महोत्सव के भीनमाल खंड समन्वयक डॉ. घनश्याम प्रसाद व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सभी सहयोगियों, भामाशाहों, दानदाताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, मंदिर एवं धार्मिक संस्था-टस्ट्र के पदाधिकारियों, समारोह में आयोजित प्रतियोगिता के सहभागियों, विजेता एवं उप विजेताओं, मीडिया कर्मियों सहित कई लोगों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया आसाराम एंजियोग्राफी से मुकरा, भेजा गया जेल
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, तहसीलदार राम सिंह राव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संपतराज टाक ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया. कार्यक्रम में नगर पालिका मंडल, क्षेमंकारी माता मंदिर ट्रस्ट, वाराहश्याम मंदिर टस्ट्र, नीम गोरिया मंदिर टस्ट्र, संयुक्त व्यापार संघ, खाद्य व्यापार संघ, आरडी फाउण्डेशन, खेतावत आइल मिल सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित कई लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.