भीनमाल (जालोर). क्षेत्र भर में कोरोना का असर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. वहीं देखा जाए तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है. दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार देर रात राजकीय अस्पताल भीनमाल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
जालोर में 103 नए मरीज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 103 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में 13 जालोर शहर, 13 सांचौर, 6 भीनमाल, 1 आगवाड़ा, 1 अहमदाबाद, 1 आहोर, 1 आलड़ी, 1 आलासन, 1 अरणाय, 2 बागरा, 1 भूकी चितलवाना, 3 भड़वाल, 1 बिठुडा, 1 विशाला, 3 चरली, 2 दाता, 2 दातलावास, 1 धमाणा का गोलियां, 1 हालिवाड़ा, 2 जसवंतपुरा, 1 कांठोल, 1 कारोला, 1 कांदर, 2 कानीवाडा, 1 करड़ा, 1 कतरासन, 1 खारा, 2 लुनियासर, 1 मनोहर जी का वास, 1 नांदिया, 1 पचकुआ, 1 पहाड़पुरा, 1 चितलवाना, 1 पुनक कलां, 1 पूरण, 1 रायपुरिया, 1 राजीकावास, 3 रामसीन, 3 रेवतड़ा, 1 सरला बाड़मेर, 1 समूजा, 5 सांगणा, 5 सांथू, 4 सायला, 1 सिवाडा, 2 सिकवाड़ा, 1 सुथना एवं 1 विरावा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ें- सुरक्षा जरूरीः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम
वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7122 हो गई है. इनमें से 6088 स्वस्थ हो चुके हैं. विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 28 हजार 537 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 20 हजार 496 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में 968 एक्टिव केस है.