ETV Bharat / state

जालोर: युवक के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने का मामला, 3 गिरफ्तार - सरवाना थानाधिकारी

जालोर के सरवाना थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने और जबरन अपशिष्ट पदार्थ पिलाने का वीडियो वायरल करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मामले में पुलिस 2 आरोपियों की तलाश कर रही है.

जालोर समाचार, jalore news
युवक के साथ मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:58 PM IST

जालोर. जिले के सरवाना थाना इलाके में खेजड़ियाली शिवगढ़ के पास बबूल की झड़ियों में बांध कर एक युवक के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं उस युवक को जबरन अपशिष्ट पदार्थ भी पिलाया गया. इसके एक महीने बाद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ.

युवक के साथ मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार

इस पर जालोर एसपी श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित परिवार को अब भी लगातार धमकियां दी जा रही है, जिससे परिवार काफी डरा हुआ है.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इस प्रकार मारपीट करके अपशिष्ट पदार्थ पिलाने का अमानवीय कृत्य सामने आने के बाद सांचौर एडिशनल एसपी और डीवाईएसपी को थाने भेज कर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. वहीं, सरवाना थानाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सरवाना पुलिस ने गिड़ा गांव में दबिश देकर हरी राम पुत्र जीवाराम, वांका राम पुत्र मगाराम, मांगी लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जालोर: युवक को रस्सी से बांधकर मारपीट करने के बाद पिलाया अपशिष्ट पदार्थ, वीडियो वायरल

एसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. फरार आरोपी पीड़ित युवक के परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिसके कारण पीड़ित युवक का परिवार सहमा हुआ है.

लापरवाह पुलिसकर्मियों को बचा रही है पुलिस

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 4 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में हरिराम पुत्र अमराराम, वांका राम पुत्र मगाराम, निम्बा राम पुत्र अमरा राम और रायमल राम पुत्र अमरा राम निवासी गिड़ा बाखासर ने उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ पिलाने की कोशिश की.

इस मामले के बाद 10 दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकियां देकर दबाव बनाया और मामला वापस देने की बात कही. लगातार बढ़ते दबाव और 10 दिन तक घर में कैद रहने के बाद जब पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इस पर युवक ने 14 अगस्त को अपनी रिपोर्ट वापस ले ली.

पढ़ें- जालोर के रानीवाड़ा में बेकाबू होकर पलटी जीप, युवक की मौत...4 गंभीर घायल

इसके बाद मामले में पुलिस ना तो कार्रवाई की और ना ही मामला रफा-दफा की. इस बीच जब 29 अगस्त को वीडियो वायरल हुए तो भी सरवाना थानाधिकारी और जांच अधिकारी ने कोई कदम नहीं उठाए. लेकिन जब वायरल वीडियो मीडिया में आया तो पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन सब के बीच करीब एक महीने तक मामले पर कुंडली मार कर बैठे पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जालोर. जिले के सरवाना थाना इलाके में खेजड़ियाली शिवगढ़ के पास बबूल की झड़ियों में बांध कर एक युवक के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं उस युवक को जबरन अपशिष्ट पदार्थ भी पिलाया गया. इसके एक महीने बाद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ.

युवक के साथ मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार

इस पर जालोर एसपी श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित परिवार को अब भी लगातार धमकियां दी जा रही है, जिससे परिवार काफी डरा हुआ है.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इस प्रकार मारपीट करके अपशिष्ट पदार्थ पिलाने का अमानवीय कृत्य सामने आने के बाद सांचौर एडिशनल एसपी और डीवाईएसपी को थाने भेज कर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. वहीं, सरवाना थानाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सरवाना पुलिस ने गिड़ा गांव में दबिश देकर हरी राम पुत्र जीवाराम, वांका राम पुत्र मगाराम, मांगी लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जालोर: युवक को रस्सी से बांधकर मारपीट करने के बाद पिलाया अपशिष्ट पदार्थ, वीडियो वायरल

एसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. फरार आरोपी पीड़ित युवक के परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिसके कारण पीड़ित युवक का परिवार सहमा हुआ है.

लापरवाह पुलिसकर्मियों को बचा रही है पुलिस

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 4 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में हरिराम पुत्र अमराराम, वांका राम पुत्र मगाराम, निम्बा राम पुत्र अमरा राम और रायमल राम पुत्र अमरा राम निवासी गिड़ा बाखासर ने उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ पिलाने की कोशिश की.

इस मामले के बाद 10 दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकियां देकर दबाव बनाया और मामला वापस देने की बात कही. लगातार बढ़ते दबाव और 10 दिन तक घर में कैद रहने के बाद जब पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इस पर युवक ने 14 अगस्त को अपनी रिपोर्ट वापस ले ली.

पढ़ें- जालोर के रानीवाड़ा में बेकाबू होकर पलटी जीप, युवक की मौत...4 गंभीर घायल

इसके बाद मामले में पुलिस ना तो कार्रवाई की और ना ही मामला रफा-दफा की. इस बीच जब 29 अगस्त को वीडियो वायरल हुए तो भी सरवाना थानाधिकारी और जांच अधिकारी ने कोई कदम नहीं उठाए. लेकिन जब वायरल वीडियो मीडिया में आया तो पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन सब के बीच करीब एक महीने तक मामले पर कुंडली मार कर बैठे पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.