ETV Bharat / state

जालोरः टोल प्लाजा में तोड़फोड़, एक महीने बाद तीन हमलावर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 12:51 PM IST

जालोर के अजीतपुरा टोल नाके पर करीब एक महीना पहले तोड़फोड़ किया गया था. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

जालोर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, Demolition at Jalore Toll Plaza
टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जालोर. जिले के आहोर से रोहट जाने वाले सड़क मार्ग पर अजीतपुरा टोल नाके पर करीब एक महीना पहले 19 अक्टूबर की सुबह टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की गई थी. साथ ही टोल कर्मियों पर भी हमला किया गया था. जानकारी के अनुसार यह तोड़फोड़ लूट की नीयत से की गई थी. वहीं, इस मामलें में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में नोसरा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. नोसरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया प्रार्थी अभयसिंह निवासी बहरोड़ जिला अलवर ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 19 अक्टूबर को टोल प्लाजा के कर्मचारी लीलम, हिम्मतसिंह, प्रकाश और राहुल ड्यूटी पर थे.

पढ़ेंः चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

उस समय आहोर की तरफ से एक बोलेरो कैंपर में सवार जबरसिंह नाहर भोमिया राजपूत निवासी नोसरा और अन्य लोगों के साथ लाठी, सरिया, पाइप लेकर आया और टोल कर्मचारियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से हमला कर टोल के शीशे, कंप्यूटर, कैमरे प्रिंटर, कुर्सी, मोबाइल फोन, बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस दौरान जबरसिंह और अन्य 4-5 हमलावरों ने रात के समय अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर ऑफिस में रखा केस लूटने के इरादे से मेन गेट को सरिए से तोड़ने की कोशिश की. साथ ही टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर करीब 4 लाख रुपए का नुकसान किया.

पढ़ेंः बाड़मेरः ACB ने रिटायर्ड RAS अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महीने बाद 19 नवंबर को आरोपी जबरसिंह पुत्र जयसिंह भोमिया राजपूत निवासी नोसरा, संतोष कुमार पुत्र खेताराम देशांतरी निवासी गडरारोड़ बाड़मेर और दुराराम पुत्र पोलाराम भील निवासी मायलावास पुलिस थाना बागरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर और तोड़फोड़ में प्रयुक्त किए गए लोहे के पाईप और लाठियां को बरामद कर लिया है.

जालोर. जिले के आहोर से रोहट जाने वाले सड़क मार्ग पर अजीतपुरा टोल नाके पर करीब एक महीना पहले 19 अक्टूबर की सुबह टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की गई थी. साथ ही टोल कर्मियों पर भी हमला किया गया था. जानकारी के अनुसार यह तोड़फोड़ लूट की नीयत से की गई थी. वहीं, इस मामलें में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में नोसरा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. नोसरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया प्रार्थी अभयसिंह निवासी बहरोड़ जिला अलवर ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 19 अक्टूबर को टोल प्लाजा के कर्मचारी लीलम, हिम्मतसिंह, प्रकाश और राहुल ड्यूटी पर थे.

पढ़ेंः चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

उस समय आहोर की तरफ से एक बोलेरो कैंपर में सवार जबरसिंह नाहर भोमिया राजपूत निवासी नोसरा और अन्य लोगों के साथ लाठी, सरिया, पाइप लेकर आया और टोल कर्मचारियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से हमला कर टोल के शीशे, कंप्यूटर, कैमरे प्रिंटर, कुर्सी, मोबाइल फोन, बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस दौरान जबरसिंह और अन्य 4-5 हमलावरों ने रात के समय अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर ऑफिस में रखा केस लूटने के इरादे से मेन गेट को सरिए से तोड़ने की कोशिश की. साथ ही टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर करीब 4 लाख रुपए का नुकसान किया.

पढ़ेंः बाड़मेरः ACB ने रिटायर्ड RAS अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महीने बाद 19 नवंबर को आरोपी जबरसिंह पुत्र जयसिंह भोमिया राजपूत निवासी नोसरा, संतोष कुमार पुत्र खेताराम देशांतरी निवासी गडरारोड़ बाड़मेर और दुराराम पुत्र पोलाराम भील निवासी मायलावास पुलिस थाना बागरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर और तोड़फोड़ में प्रयुक्त किए गए लोहे के पाईप और लाठियां को बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.