भीनमाल (जालोर). शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को एमपी रोड पर चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर कैश और जेवरात चोरी कर लिए. परिवार के लोग 2 दिन पहले अपने गांव चले गए थे. ऐसे में चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री लगाने वाला मास्टरमाइंड पूछताछ में उगल रहा कई राज
चोर घर के मैन गेट तोड़कर अंदर घुसे और 25 हजार रुपए कैश, आधा किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
रात को शराब पी रहे 8 लोगों पर कार्रवाई
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने रात्रि गश्त के समय 8 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा. जसवंतपुरा फाटक के सामने करडा रोड स्थित शराब की दुकान संख्या 4 की देर रात लाइट जल रही थी. उपखंड अधिकारी को संदेह हुआ तो उन्होंने दुकान पर जाकर देखा तो वहां 8 लोग शराब पी रहे थे. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने आबकारी अधिकारी रविंद्र सिंह को मौके पर बुलाया. आबकारी अधिकारी को दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वहीं, शराब पी रहे 8 लोगों के खिलाफ भीनमाल थाना अधिकारी ने धारा 60 पुलिस एक्ट के तहत 8 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की. क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. लोगों ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कई बार शिकायत की. लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.