आहोर (जालोर). जिले के आहोर पुलिस थाना भाद्राजून क्षेत्र के भूति गांव स्थित चार सूनसान बंद घरों को मंगलवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. पुलिस के अनुसार बाहर प्रवास में रहने वाले दलाराम, मंछाराम, गलबाराम व कस्तुराराम कुमावत के घरों का ताला तोड़कर आलमारी, संदूक इत्यादि से सामान पार कर दिया.
वहीं रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने गृहस्वामी व थाना पुलिस को इस मामले में सूचित किया. जिसके बाद सूचना पर भाद्राजून पुलिस की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. हालांकि पुलिस जांच के दौरान स्थानीय सरपंच व गृहस्वामी से हुई पूछताछ के दौरान कोई सामान चोरी होना नहीं पाया गया.
साथ ही सभी घरों के गृह स्वामी के बाहर प्रवास में रहने से चोरी का पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है. साथ ही घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया उन्होंने सुबह देखा कि चारों घरों के ताले टूटे पड़े थे. जिसके बाद उन्होंने इनके रिश्तेदारों को सूचित किया.
पढ़ें: सरपंच पति पर हमले के विरोध में धाकड़ समाज ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
मुख्य दरवाजे के अलावा चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने चोरों की ओर से रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है. वहीं कुछ साल पहले गांव में इसी प्रकार के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जानकारी अनुसार भाद्राजून थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.