ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में सरकारी अस्पताल के आगे से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

रानीवाड़ा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से चोर दिनदहाड़े बाइक चुरा ले गया. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और जन जागरूकता के जिले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:52 AM IST

रानीवाड़ा में बाइक चोरी, Bike theft in Ranivada
स्वास्थ्य केंद्र के बाहर से बाइक चुराता चोर

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से चोर दिनदहाड़े एक बाइक चुरा ले गए. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि मेरी बाइक RJ 46 SD 9011 को लेकर मेरे मामा नगाराम अपने बेटे मिलन कुमार को सरकारी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए गए थे.

सरकारी अस्पताल के आगे से चोर ने चुराई बाइक

बाइक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ा कर वह हॉस्पिटल में अंदर गए. लेकिन जब दवा लेकर वापस आए तब बाइक वहां नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बारे में वहां के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं था. बाद में उसने आसपास के क्षेत्र में बाइक की काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जिस पर बाइक चोरी की शिकायत स्थानीय रानीवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई.

पढ़ेंः जालोर: नावां में निजी स्कूल भवन बनाने की अनुमति देने के मामले में पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी

पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक को अच्छी तरह लॉक किया था और चाबी भी उसके पास ही थी. पुलिस ने मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता गिरधारी ने बताया कि बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक पैदल आया और मात्र 50 सेकेंड में बाइक चोरी कर फरार हो गया.

जालोरः रानीवाड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रानीवाड़ा (जालोर). वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और जन जागरूकता के जिले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. रानीवाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि कोरोना बचाव और जागरूकता कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा उपखंड कार्यालय परिसर में रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने पौधरोपण कर ‘‘स्वच्छ वातावरण-स्वस्थ काया‘‘ और कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया.

इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचने के लिये आम जन को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोने चाहिए तभी कोरोना से बचाव संभव हैं. इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा.

पढ़ेंः नागौर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने से कोरोना से बचाव हेतु आमजन को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनिवार्य रूप से एडवाईजरी का पालन करना चाहिए.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से चोर दिनदहाड़े एक बाइक चुरा ले गए. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि मेरी बाइक RJ 46 SD 9011 को लेकर मेरे मामा नगाराम अपने बेटे मिलन कुमार को सरकारी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए गए थे.

सरकारी अस्पताल के आगे से चोर ने चुराई बाइक

बाइक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ा कर वह हॉस्पिटल में अंदर गए. लेकिन जब दवा लेकर वापस आए तब बाइक वहां नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बारे में वहां के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं था. बाद में उसने आसपास के क्षेत्र में बाइक की काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जिस पर बाइक चोरी की शिकायत स्थानीय रानीवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई.

पढ़ेंः जालोर: नावां में निजी स्कूल भवन बनाने की अनुमति देने के मामले में पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी

पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक को अच्छी तरह लॉक किया था और चाबी भी उसके पास ही थी. पुलिस ने मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता गिरधारी ने बताया कि बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक पैदल आया और मात्र 50 सेकेंड में बाइक चोरी कर फरार हो गया.

जालोरः रानीवाड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रानीवाड़ा (जालोर). वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और जन जागरूकता के जिले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. रानीवाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि कोरोना बचाव और जागरूकता कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा उपखंड कार्यालय परिसर में रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने पौधरोपण कर ‘‘स्वच्छ वातावरण-स्वस्थ काया‘‘ और कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया.

इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचने के लिये आम जन को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोने चाहिए तभी कोरोना से बचाव संभव हैं. इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा.

पढ़ेंः नागौर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने से कोरोना से बचाव हेतु आमजन को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनिवार्य रूप से एडवाईजरी का पालन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.