जालोर. जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में चुनाव करवाने का कार्यक्रम था. जिसमें चौथे चरण के चुनावों में सांचोर की 2 और जसवन्तपुरा की 23 ग्राम पंचायतों में शनिवार देर रात को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान सरवाना में 91.55 तो सबसे कम मतदान कारोला में 78.18 प्रतिशत हुआ.
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सांचोर पंचायत समिति क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के हुए चुनावों में अचलपुर में 82.23 , अरणाय में 83.37, बावरला में 83.33, भादरुणा में 91.61, भडवल में 87.34, बिछावाड़ी में 89.39,बिजरोल खेड़ा 90.64, चौरा में 86.82 , डांगरा में 79.71, दांतिया में 88.88, धानता में 87.49, गोलासन में 83.77 , जाखल 90.63, जेलातरा 85.75 प्रतिशत, करावड़ी 88.54, कारोला में 78.18 किलवा 87.72, कोड में 90.32, पहाड़पुरा में 81.60,पलादर 83.31, पमाणा 87.66, प्रतापपुरा में 90.20, सरवाना में 91.55 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसका कुल मतदान प्रतिशत 87.04 प्रतिशत मतदान रहा.
वहीं जसवंतपुरा पंचायत समिति में गजापुरा में सबसे ज्यादा 83.58 फीसदी मतदान हुआ, जबकि थुर ग्राम पंचायत में सबसे कम 59.57 फीसदी वोट पड़े. जसवन्तपुरा पंचायत समिति के डोरडा 68.36, दांतलावास 72.13,गजपुरा 83.58, सोमता 71.63, सिकवाडा
62.83, रामसीन 65.19, पूनककलां 67.88, कलापुरा 60.49, जोड़वाड़ा 71.08, पूरण 75.16, बुगाव 75.47, गजीपुरा 71.39,बासडाधनजी 73.26,थुर 59.57, पंसेरी 52.64 ,राजीकावास 74.81,चांदूर
74.21, जसवंतपुरा 68.69, पावली 79.12, मुडत्तरा सिली 70.52, मांडोली 75.51, तातोल 75.71, रजपुरा 82.62 प्रतिशत मतदान हुआ.