रानीवाड़ा (जालोर). जिले में सर्दी का प्रभाव इन दिनों अपने उच्च स्तर पर चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असर तेज हो गया है. सर्दी के बढते प्रभाव के कारण लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है साथ ही फसलों को भी पाला पड़ने से नुकसान पहुंच रहा है. पिछले दो दिनों से जिले का तापमान 5 डिग्री पर पहुंच गया है. तेज हवाएं चलने के कारण सर्दी का असर सता रहा है. वहीं शाम होते-होते शीतलहर के कारण सर्दी में और भी इजाफा हो रहा है.
पढ़ें- हादसाः आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, गुजरात के तीन लोगों की मौत
फसलों को हो रहा नुकसान
रानीवाड़ा सहित पूरे जिले में पिछले दो-तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. अत्यधिक ठंड पड़ने से फसलों का भी नुकसान हुआ है. रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव, रामपुरा, सुरजवाड़ा, डूंगरी और अमरापुरा आदि कई गांवों में शीतलहर से टमाटर, आलू, अरंडी और मक्का सहित कई फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान कांतिलाल पुरोहित ने बताया कि खेतों में इस बार अच्छी फसल खड़ी थी, लेकिन क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार शीतलहर चलने से फसलें खराब हो रही हैं.