रानीवाड़ा (जालोर). जिले में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील रानीवाड़ा का महासमिति अधिवेशन और चुनाव जोगाराम सुथार की अध्यक्षता व रानीवाड़ा उपप्रधान महादेवाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में चुनाव अधिकारी भागीरथ खिलेरी के देखरेख में संपन्न हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष किसनाराम खीचड़ ने स्वागत उद्बोधन और प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया. वहीं, अधिवेशन को संबोधित करते हुए देवाराम चौधरी ने संगठन की महता पर प्रकाश डाला और एकता पर बल दिया.
प्रदेश मंत्री रघुनाथ जांगू ने संगठन में पूर्ण-पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता पूर्ण कार्य पर बल दिया. उन्होंने बताया कि संगठन बड़ा है, ना कि व्यक्ति पर्यवेक्षक भागीरथ कड़वासरा और जयकरण खिलेरी ने संगठन की उपयोगिता पर बल देते हुए सक्रियता से कार्य करने पर बल दिया. इसके अलावा खियाराम पुनिया ने ओपीएस के लिए युवा साथियों को आगे आने का आह्वान किया. सभा को संबोधित करते हुए जोगाराम सुथार ने वर्तमान परिवेश में अंधाधुंध निजीकरण और पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते हुए राष्ट्र पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अब जागने का समय आ गया है, नहीं तो ओपीएस तो दूर की बात सब कुछ निजीकरण हो जाएगा.
उपप्रधान महादेवाराम देवासी ने आवश्यकता पर बल दिया. सात ही उन्होंने आह्वान किया कि हक के लिए संघर्ष करना होगा. अधिवेशन का संचालन करते हुए जिला कोषाध्यक्ष कैलाश कड़वासरा ने जिला कार्यकारिणी की ओर से शिक्षक साथियों के लिए किए गए संघर्ष से अवगत कराया. वहीं, 6 डी से प्रभावित शिक्षकों के संशोधित आदेश करवा कर राहत प्रदान करने की बात बताई. अधिवेशन को गणेशाराम गुलसन, करनाराम गर्ग, जयकिशन राणा, विशनाराम देवासी, किसनाराम राम जांगू ने भी संबोधित किया.
पढ़ें: ब्यावर अस्पताल में आगजनी का मामला, सांसद दीया कुमारी ने रघु शर्मा को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
अधिवेशन के पश्चात निर्विरोध ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें विशनाराम देवासी कोडका को अध्यक्ष, भूरसिंह मीणा मंत्री, सियाराम कुराड़ा कोषाध्यक्ष, गणेशाराम गुलसन सभा अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. संरक्षक जोगाराम सुथार की ओर से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर सांवलाराम देवासी, खियाराम चौधरी, लादूराम खिलेरी, भंवरलाल, रघुनाथ जांगू, हंजाराम राणा, करनाराम गर्ग सहित सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुए.