रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वावधान में तीन दिनों से चल रहा विद्युत तकनीकी कर्मचारियों का धरना सहायक अभियंता की ओर से सभी मांगे स्वीकार करने पर खत्म हो गया.
बता दें कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम रानीवाड़ा के सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने सभी तकनीकी कर्मचारियों को कार्यालय से हटाकर फील्ड में जीएसएस पर लगाने के आदेश जारी किए. इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया.
पढ़ें- जालोर: सीएमएचओ ने किया रानीवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी
तकनीकी कर्मचारियों को कार्य करने के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, 2 सितंबर को 33/11kv उप चौकी केंद्र कुड़ा में तकनीकी सहायक गौरव मीणा की सुरक्षा उपकरण अभाव में विद्युत दुर्घटना हुई थी. कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से जांच करने, हाई रिस्की प्वाइंटकी जांच कर निराकरण करने सहित कई अन्य कई मांग शामिल थी. वहीं विधुत तकनीकी कर्मचारियों ने सहायक अभियंता भरत देवड़ा का आभार जताया.