जालोर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को नियमित करने और कुछ नए गांवों में विद्युत कनेक्शन जोड़ने को लेकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जालोर वृत में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने 19 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च करके 7 विद्युत सब स्टेशन स्थापित करके 24 गांवों में बिजली की पहली बार सुविधा उपलब्ध करवाई.
वहीं 23 सब स्टेशनों पर ट्रांसफार्मर की विद्युत क्षमता बढ़ा कर कम वोल्टेज की शिकायत का समाधान किया. जालोर सर्कल के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने बताया कि जिले में कम वोल्टेज की शिकायत के चलते 23 जीएसएस पर ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया गया है. जिससे कम वोल्टेज और ओवरलोडिंग की बढ़ती शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया है. जिले में 7 नए जीएसएस बनाए गए हैं. जिससे 24 गांवों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाई है.
सीएस मीणा ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से खेड़ा, बोरटा, थुर, कोड़ी धवेचा, गावड़ी, नया चैनपुरा व सांचोर क्षेत्र के धींगपूरा और सुराचंद में 10 करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपये खर्च करके भीमपुरा, मूडतरा सिली, अजवर, जोरादर, भाटकी, नलधारा, भुवाणा, खेजड़ियाली, रामपुरिया, हाजीपुर, सिपाइयों की ढाणी, आरवा, सोबड़ावास, जूना चैनपुरा, गुजरवाड़ा, बगोटी गांव में बिजली की आपूर्ति पहली बार शुरू की गई.
पढ़ें- जालोर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इन गांवों में खत्म की कम वोल्टेज की समस्या
जिले में गांवों में कम वॉल्टेज की शिकायत और ओवरलोड होने के कारण बार-बार हो रही, ट्रिपिंग के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए डिस्कॉम ने 8 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च करके नादिया, रंगाला, राह, कालेटी, मोरसीम, राउता, कावतरा, जेतु, विरोल, दहीवा, लुम्भा की ढाणी, नगमा धोरा, राजपुरा, जसवंतपुरा, भागली सिंधलान, भालनी, खोखा, खेतलावास और भुण्डवा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया गया.
सौभाग्य योजना के तहत दिए कनेक्शन
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना के तहत डिस्कॉम ने 17,900 लोगों को नए कनेक्शन जारी किए हैं. इसमें 12290 एपीएल और 5610 बीपीएल परिवार शामिल हैं. इसके अलावा 3207 कनेक्शन किसानों और 968 बूंद-बूंद फंवारा पद्धति योजना के तहत कनेक्शन दिए गए.