जालोर. महात्मा गांधी नरेगा योजना में एक गांव चार काम के अंतर्गत जिले के 810 राजस्व ग्रामों में खेल मैदान विकसित किये जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव मंगवाए गए हैं. बता दें कि प्रत्येक गांव में खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल मैदान विकसित किये जायेंगे. जिसमें कम से कम एक वाॅलीबाॅल कोर्ट बनाया जायेगा.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मनरेगा में कच्चे कार्यों के अंतर्गत प्रत्येक गांव में कम से कम एक खेल मैदान का विकास कार्य करवाया जायेगा. इसमें वाॅलीबाॅल कोर्ट का निर्माण, मैदान समतलीकरण, पौधारोपण व अन्य कच्चे प्रकृति के विकास कार्यों को शामिल किया गया है. इसमें गांव में स्थित उच्च मा. विद्यालय, बालिका विद्यालय आदि से प्रस्तावानुसार कार्य स्वीकृत किये जायेंगे. अब तक जिले में 235 वाॅलीबाॅल कोर्ट, खेल मैदान विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं. जबकि 133 खेल मैदानों में विकास कार्य करने प्रस्तावित हैं.
उन्होंने बताया कि इन कार्यों से गांव के श्रमिकों को मनरेगा में नियोजित कर उनके गांव में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में मनरेगा के अधिशाषी अभियंता बेराराम विश्नोई को तकनीक बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. एक वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण पर लगभग साढ़े तेरह हजार रुपये व्यय किये जायेंगे.
पढ़ेंः लॉकडाउन खुलने के साथ ही किसानों की बढ़ी उम्मीदें...फल-सब्जी की शुरू हुई आवाजाही
गांवों में खेलकूद प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
उन्होंने बताया कि गांवों में खेलकूद में नाम रोशन करने वाली कई प्रतिभाएं हैं, लेकिन गांवों में खेलकूद संसाधनों की कमी के कारण उनको मौका नहीं मिलता है. वहीं अब प्रत्येक गांव में खेल मैदान विकसित करने से गांवों की प्रतिभाओं को मौका मिलेगा.