जालोर. जिले के राजकीय, अनुदानिक, पीपीपी मोड विद्यालय स्तरीय छात्रावासों एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र कम प्राप्त होने के कारण अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. करतार सिंह मीना ने बताया कि उक्त छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है. छात्रावासों में प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर को अष्ठम वरीयता सूची और 31 अक्टूबर को नवम सूची वरीयता सूची जारी की जाएगी.
लंबित छात्रवृत्ति मामले में छात्रों से बैंक डिटेल मांगी गई
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने पर पाया गया कि जिले में अब तक 1552 आवेदन पत्र छात्र-छात्राओं के स्वयं के एसएसओ आईडी स्तर पर लंबित प्रदर्शित हो रहे हैं. इन लंबित आवेदन पत्रों को संबंधित छात्र-छात्राएं काॅलेजों के माध्यम से साामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को ऑनलाइन भिजवाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि योजनान्तर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को भुगतान किया जा सके.
यह भी पढ़ें- टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव गिरिराज गर्ग का धरना प्रदर्शन
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के स्तर पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत अब तक 412 आवेदन पत्र लंबित प्रदर्शित हो रहे हैं. सभी छात्र-छात्राओं एवं राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों से अनुरोध किया हैं कि वे अपने स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच कर सही बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड की सही तरीके से जांच कर अपडेट करें, ताकि वंचित छात्रों को छात्रवृति की राशि का भुगतान किया जा सके.