रानीवाड़ा (जालोर). जिले में अर्बुदा माताजी सेवा संस्थान सिलासन की ओर से सराहनीय कार्य करते हुए रानीवाड़ा प्रशासन को 5 ऑक्सीजन सिलेण्डर भेंट किए गए हैं. इस दौरान रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने अर्बुदा सेवा संस्थान सिलासन के व्यवस्थापक उकसिंह परमार सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया है.
इस मौके पर भाजपा नेता मंजी राम चौधरी, समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल और रानीवाड़ा उप सरपंच अलका बोहरा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि शुक्रवार को अर्बुदा माताजी सेवा संस्थान सिलासन की ओर से जालोर जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए थे.
पढ़ें: बाड़मेर : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी सीएचसी का लिया जायजा
बड़गांव कस्बे में पुलिस ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर कस्बे वासियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव कस्बे में चौकी प्रभारी किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर कस्बे वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
ग्राम विकास अधिकारियों ने CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, बारां कलेक्टर को निलंबित करने की मांग
क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने बारां जिला कलेक्टर की ओर से एक ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बारां जिला कलेक्टर को यथाशीघ्र निलंबित कर उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.