जालोर. जिला मुख्यालय पर वन विभाग में सिरोही एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन रेंजर भास्कर चौधरी और दो वन रक्षकों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते (Two Forest Guards Including Ranger Arrested in Jalore) रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
सिरोही एसीबी एएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वन विभाग के रेंजर (ACB Action in Jalore) भास्कर चौधरी और दो वन रक्षक महिपाल सिंह, वन रक्षक जितेंद्र कुमार कोयले की गाड़ियां निकालने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए तीनों को 10 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों को एसीबी टीम कोतवाली पुलिस थाना लेकर पहुंची, जहां पर एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : Jodhpur ACB action: 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जेईएन गिरफ्तार
एसीबी एएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी पहले भी कोयला से भरे वाहन छोड़ने की एवज में 40 हजार की रिश्वत ले चुके हैं. 17 मई को आरोपियों ने भागली टोल प्लाजा जालोर पर कोयला से भरी गाड़ी रूकवाकर गाड़ी के मालिक को मौक़े पर बुलाकर 50 हजार की राशि रिश्वत तय करके 40 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गाड़ी को छोड़ा था. वहीं, प्रति वाहन 10 हजार की रिश्वत की मंथली बंधी तय की. परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है, शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.