रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान में राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर कोरोना महामारी के मद्देनजर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. इसके बावजूद जालोर के रानीवाड़ा में पटाखों की बिक्री हो रही थी. बड़गांव कस्बे के होली चौक के पास एक दुकानदार पटाखे बेच रहा था. ऐसे में रानीवाड़ा पुलिस ने पटाखे बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार दुकानदार मुस्तफा बोहरा दुकान में पटाखे बेच रहा था. इसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस थाने से एएसआई जाकाराम, बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी किशोर सिंह और कांस्टेबल भरत कुमार ने दुकान में रखे पटाखे को बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: जयपुर: रूप चतुर्दशी पर यूं किया सोलह श्रृंगार, महिलाओं ने निखारा रूप
रानीवाड़ा पंचायत समिति में 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन
पंचायती राज चुनाव को लेकर रानीवाड़ा पंचायत समिति में नामांकन वापसी का समय बीतने के साथ ही चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. रानीवाड़ा ओपन अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की वापसी के दौरान वार्ड 4 से शैतानाराम, वार्ड 7 से नारणाराम, वार्ड 8 से भावना कुमारी, वार्ड 13 से नरपत सिंह, वार्ड 15 से शंकरलाल, वार्ड 17 से भूपा राम और वार्ड 20 से मेती देवी ने अपने नामांकन-पत्र वापस ले लिए हैं.