आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाद्राजून में मंगलवार को आहोर SDM सीमा तिवारी ने पीएचसी भाद्राजून का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्मिकों के नदारद मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई. उनके साथ भाद्राजून नायब तहसीलदार लालाराम, सरपंच सुरेन्द्र मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया.
SDM ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए आहोर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन पर बात कर अस्पताल की वर्तमान व्यवस्था के बारे में बताया. जानकारी के अनुसार SDM मंगलवार दोपहर 4.15 बजे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर अचानक भाद्राजून स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गई. जहां पर उन्हें अस्पताल में ताले लगे हुए मिले.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, पीएम ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा रद
फोन पर बात करने के बाद अस्पताल के क्वाटर में रहने वाली एएनएम सोरम देवी मौके पर पहंची और अस्पताल का ताला खोला. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंचे कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि चिकित्सक अवकाश पर हैं, वहीं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी रात की है. SDM की ओर से स्टॉक रजिस्टर जांच करने के लिए कहा गया, तो वह नहीं मिला. वहीं 108 एम्बुलेंस वाहन की जांच करने पर पता चला की वह खराब है. इस लापरवाही को देखते हुए उपस्थित कर्मचारियों को एसडीएम ने जमकर लताड़ लगाई.