जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के देताकला में रविवार को एक कार ने एक 8 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय सरकारी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि एक स्विफ्ट कार को संदिग्ध मानते हुए जिला पुलिस की विशेष टीम उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान कार में सवार बदमाशों ने देताकला गांव के समीप एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
जख्मी बच्चे की शिनाख्त पादरा निवासी जिगर गर्ग पुत्र धनाराम गर्ग देताकला के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल आया था. घटना के बाद पुलिस ने कार का पीछाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बताया गया कि पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है. जिसमें से एक का युद्धवीर है, जो सांगानेर पुलिस का वांटेड है और लॉरेंस गिरोह के लिए काम करता है.
इसे भी पढ़ें - Big action of Jodhpur Police: 400 पुलिसकर्मियों की टीमों ने 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर दी दबिश, 44 आदतन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश - पुलिस ने बताया कि किसी फाइनेंस के मामले में ये तीनों जालोर के सायला क्षेत्र में आए थे. साथ ही कहा गया कि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक थे. वहीं, शक होने पर जालोर पुलिस की डीएसटी टीम ने उनका पीछा किया. इस पर बदमाशों ने कार दौड़ा दी. इसी दौरान देताकला में कार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कार का पीछाकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया.
क्षेत्र में तस्करी की आशंका - पुलिस की मानें तो बीते कुछ माह से क्षेत्र में स्मैक और अफीम की तस्करी बढ़ी है. बाहरी युवा यहां कई बार माल सप्लाई के लिए आते हैं, जो अक्सर पुलिस को देख भागने की कोशिश करते हैं. इस कारण पुलिस भी संदिग्ध लगने पर तत्काल वाहनों का पीछा कर आरोपियों को पकड़ उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पकड़े गए युद्धवीर नाम के युवक को लॉरेंस गिरोह का गुर्गा बताया जा रहा है.