जालोर. जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग ने चार चरणों में चुनाव करवाने का कार्यक्रम घोषित किया था. तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हो चुके है, जबकि चौथे चरण के चुनाव सुबह 7.30 बजे शुरू हो गए है. इन दोनों पंचायत समितियों में 8.30 तक 15 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन
जिले के जसवंतपुरा की 23 और सांचोर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू हुए है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था. जिन्होंने सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू करवा दिया है. सांचोर पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया जा रहा है. यहां 92 हजार 94 मतदाता है. जिसमें 48 हजार 693 पुरुष और 43 हजार 401 महिला वोटर है. वहीं इन 25 ग्राम पंचायतों 4 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील बूथ बनाये गए है. जहां पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगाई गई है. जबकि जसवन्तपुरा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों में 130 बूथ बनाये गए है. जिसमें 117 प्रत्याशी मैदान में है. यहां पर 23 में से 11 बूथ केंद्रों को अति संवेदनशील बनाया गया है.
23 में से 11 अतिसंवेदनशील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 23 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया जा रहा है. जिसमें से 11 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है. ऐसे में इन 11 बूथ केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बूथ केंद्र के 200 मीटर की परिधि में चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद खड़ा नहीं हो और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके.