रानीवाड़ा (जालोर). सरनाऊ पंचायत समिति के नवीन भवन का निर्माण होने तक अस्थाई कार्यालय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह शनिवार को वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई एवं पूर्व मंत्री रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. वहीं प्रधान शांयती देवी विश्नोई ने समारोह की अध्यक्षता की. सरनाऊ पंचायत समिति के कार्यालय का शुभारंभ होने से अब पंचायत समिति के संबंधित कार्यों का विधिवत काम अब यही से होगा.
इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि पंचायत समिति सरनाऊ का गठन होने से आम जनता के कार्यों में गति के साथ-साथ क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. वहीं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी ने कहा कि अब क्षेत्र के विकास कार्य तीव्रता से होंगे और आमजन की समस्याओं का निवारण जल्दी होगा. इस अवसर पर प्रधान शांति देवी ने सभा का आभार व्यक्त करते हुए आमजन के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने की बात कही.
सरनाऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, जिला कांग्रेस प्रभारी और पूर्व मंत्री रहे मौजूद
सरनाऊ में रानीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश सचिव एवं जालोर जिला कांग्रेस प्रभारी भूराराम सिरवीं और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी की मौजूदगी में आयोजित हुई. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में किसानों की ओर से किए जा रहे धरने के समर्थन में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में पूरे देश में प्रदर्शन के दौरान जान गवाने वाले किसानों को श्रदांजलि दी गई.