ETV Bharat / state

सांचौर नगर पालिका: मंत्री सुखराम बिश्नोई ने 3 निर्दलीय पार्षदों को बाड़ेबंदी में किया शामिल - Sanchore Municipality

सांचौर नगर पालिका के चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में निर्दलीय पार्षदों के सहारे अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति की जा रही है. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने 3 निर्दलीय पार्षदों को अपनी बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया है.

Jalore Latest News,  Sanchore Municipality
3 निर्दलीय पार्षदों को बाड़ेबंदी में किया शामिल
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:27 AM IST

जालोर. जिले के सांचौर नगर पालिका में हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को मतदाताओं ने बहुमत के आंकड़े से पीछे रख 3 निर्दलीयों को जीता कर किंग मेकर बना दिया. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तीनों निर्दलीय पार्षदों को अपनी बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सांचौर नगर पालिका में 35 वार्ड है, जिसमें से 16 में भाजपा और 16 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं. जबकि 3 वार्डों में निर्दलीय पार्षद जीते हैं. बहुमत के आंकड़ों से 2 सीट दूर रही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने वर्चस्व का उपयोग करते हुए निर्दलीय पार्षदों से संपर्क साधा. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तीनों ही निर्दलीय पार्षद को बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारे मैदान में

नगर पालिका चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. लेकिन निर्दलीय पार्षदों के भरोसे भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने प्रवासी नरेश सेठ को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने भी प्रवासी पीरचंद भंसाली को प्रत्याशी बनाया है.

जालोर: पंचायतीराज चुनावों के बाद जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को

जालोर जिला परिषद में इस बार बोर्ड बनने के बाद पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को 11 बजे जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सड़क निर्माण व्यवस्था पर चर्चा, सहित पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित करने सहित शिक्षा विभाग, और चिकित्सा, महिला और बाल विकास, सहित सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग समेत कृषि विभाग की गतिविधियों और प्रवृतियों पर चर्चा की जाएगी.

जालोर. जिले के सांचौर नगर पालिका में हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को मतदाताओं ने बहुमत के आंकड़े से पीछे रख 3 निर्दलीयों को जीता कर किंग मेकर बना दिया. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तीनों निर्दलीय पार्षदों को अपनी बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सांचौर नगर पालिका में 35 वार्ड है, जिसमें से 16 में भाजपा और 16 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं. जबकि 3 वार्डों में निर्दलीय पार्षद जीते हैं. बहुमत के आंकड़ों से 2 सीट दूर रही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने वर्चस्व का उपयोग करते हुए निर्दलीय पार्षदों से संपर्क साधा. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तीनों ही निर्दलीय पार्षद को बाड़ेबंदी में शामिल कर लिया.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारे मैदान में

नगर पालिका चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. लेकिन निर्दलीय पार्षदों के भरोसे भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने प्रवासी नरेश सेठ को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने भी प्रवासी पीरचंद भंसाली को प्रत्याशी बनाया है.

जालोर: पंचायतीराज चुनावों के बाद जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को

जालोर जिला परिषद में इस बार बोर्ड बनने के बाद पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को 11 बजे जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सड़क निर्माण व्यवस्था पर चर्चा, सहित पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित करने सहित शिक्षा विभाग, और चिकित्सा, महिला और बाल विकास, सहित सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग समेत कृषि विभाग की गतिविधियों और प्रवृतियों पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.