ETV Bharat / state

संत रविनाथ को आश्रम में समाधि देने पर बनी सहमति, सीआईडी सीबी करेगी मामले की जांच - संत रविनाथ को आश्रम में समाधि

जालोर के जसवंतपुरा क्षेत्र के सुंधा माता तलहटी क्षेत्र में संत रविनाथ आत्महत्या प्रकरण (Saint Ravinath suicide case) में लंबे गतिरोध के बाद शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बन गई है. अब आश्रम में ही संत को समाधि देने पर सहमति बनी है. हालांकि आक्रोशित लोग इस मामले में आरोपी भाजपा विधायक पूराराम चौधरी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है.

Saint Ravinath suicide case: last rites of saint after hours of deadlock
लंबे गतिरोध के बाद संत रविनाथ को आश्रम में समाधि देने पर बनी सहमति, सीआईडी सीबी करेगी मामले की जांच
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:44 PM IST

जालोर. जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के सुंधा माता तलहटी में हनुमान आश्रम के संत रविनाथ के आत्महत्या प्रकरण में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को 40 से ज्यादा घंटे गुजर जाने के बावजूद संत का अंतिम संस्कार रुका हुआ था. अब संत को आश्रम में समाधि देने पर सहमति बनी (Last rites of saint Ravinath in Jalore) है.

जानकारी के अनुसार हनुमान आश्रम के पास में भीनमाल के विधायक पूराराम चौधरी की जमीन आई हुई है. उसी जमीन में विधायक रिसोर्ट बनाने के लिए चार दिवारी बनवा रहे थे. इसी जमीन की गुरुवार को पैमाइस करवाई गई थी. उसके बाद से चारदिवारी के लिए विधायक द्वारा खाई खुदवाई गई थी. आरोप है कि इस चारदिवारी से आश्रम में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार देर रात को संत रविनाथ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लगातार दलित समुदाय के लोग विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

पढ़ें: डोटासरा बोले-संत ने आत्महत्या नहीं की, भाजपा विधायक ने किया प्रताड़ित

वहीं इस मामले में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, उनके वाहन चालक सहित एक अन्य के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में एससी-एसटी एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी जाएगी. वहीं लंबे गतिरोध के बाद संत को आश्रम में समाधि देने पर सहमति बनी है. जिसमें एडिशनल एसपी व एसडीएम में मुख्य भूमिका निभाई.

जालोर. जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के सुंधा माता तलहटी में हनुमान आश्रम के संत रविनाथ के आत्महत्या प्रकरण में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को 40 से ज्यादा घंटे गुजर जाने के बावजूद संत का अंतिम संस्कार रुका हुआ था. अब संत को आश्रम में समाधि देने पर सहमति बनी (Last rites of saint Ravinath in Jalore) है.

जानकारी के अनुसार हनुमान आश्रम के पास में भीनमाल के विधायक पूराराम चौधरी की जमीन आई हुई है. उसी जमीन में विधायक रिसोर्ट बनाने के लिए चार दिवारी बनवा रहे थे. इसी जमीन की गुरुवार को पैमाइस करवाई गई थी. उसके बाद से चारदिवारी के लिए विधायक द्वारा खाई खुदवाई गई थी. आरोप है कि इस चारदिवारी से आश्रम में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार देर रात को संत रविनाथ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लगातार दलित समुदाय के लोग विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

पढ़ें: डोटासरा बोले-संत ने आत्महत्या नहीं की, भाजपा विधायक ने किया प्रताड़ित

वहीं इस मामले में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, उनके वाहन चालक सहित एक अन्य के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में एससी-एसटी एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी जाएगी. वहीं लंबे गतिरोध के बाद संत को आश्रम में समाधि देने पर सहमति बनी है. जिसमें एडिशनल एसपी व एसडीएम में मुख्य भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.