रानीवाड़ा (जालोर). जालोर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत ‘अपना खेत अपना काम’ योजना में रानीवाड़ा पंचायत समिति में 68 कार्यों के लिए 142.8 लाख रुपयों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं.
![जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:52:23:1598451743_rj-jlr-apnakhetapnakama-avb-01-rjc10104_26082020194935_2608f_1598451575_460.jpg)
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में अपना ‘खेत अपना काम’ योजना से संबंधित पंचायत समिति और विभागों के की ओर से तैयार किए गए तकनीकी अनुमानों व तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार लाभार्थी की सहमति अनुसार वहन करने हेतु कन्वर्जेन्स के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति में 68 कार्यों के लिए 142.8 लाख रूपयों की राशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं.
उक्त स्वीकृत राशि में से प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये कन्वर्जेन्स की राशि के रूप में वहन करनी होगी. उन्होंने बताया कि, स्वीकृति के तहत भूमि सुधार, मेडबंदी और केटल शेड निर्माण कार्य, समतलीकरण व भूमिगत टांका निर्माण कार्य करवाए जाएंगे.
सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण..
जालोर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गजेंद्र सिंह देवल ने जसंवतपुरा खण्ड का भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवंतपुरा, स्वास्थ्य केन्द्र चांदुर, बुगांव, पावटी आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर भवन की स्थिति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए टेमीफॉस, एमएलओ विलयन की उपलब्ध्ता, स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक जांचे, दवाईयां और आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
पढ़ें: जालोर : जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने की अपील, बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जल भराव वाले स्थानों पर एटीं लार्वा गतिविधि, फॉगिंग व अन्य गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए.