जालोर. जिले में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टॉप टेन अपराधियों में सुमार और दो हजार रुपये के इनामी बदमाश अभय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से विभिन्न मामलों में पूछताछ की जाएगी.
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए एडिशनल एसपी सत्येंद्र कुमार और भीनमाल डीवाईएसपी शंकर लाल के सुपरविजन में रामसीन थानाधिकारी गिरधर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर करीब एक साल से फरार चले रहे वांछित अपराधी अभय सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी अभय सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. जिस पर पुलिस ने आरोपी पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
पढ़ेंः अजमेर दरगाह पर हार्दिक पटेल के चादर चढ़ाने पर खादिम के खिलाफ FIR
कई मामलों में वांछित है आरोपी...
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी अभय सिंह कई थानों का वांछित अपराधी है. पिछले एक साल से आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा था. ऐसे में आरोपी अभय सिंह पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद अब आरोपी की मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी हुई है.