आहोर (जालोर). पुलिस थाना भाद्राजून क्षेत्र के गांवों को पाली, बाड़मेर, जोधपुर से जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पुलिस और प्रशासन ने बंद कर दिए हैं. ऐसे में इन कच्चे मार्गो पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी.
लॉकडाउन को लेकर नायब तहसीलदार लालाराम मीणा, भाद्राजुन थाना अधिकारी गीता कुमारी मय जाब्ता के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के घाणा भोरडा, निलंकट, बिजली, बांकली में पड़ोसी जिलों से जुड़े सभी कच्चे मार्गों को पुरी तरह से सील किया गया है.
पढ़ेंः SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान
वहीं घाणा ग्राम पंचायत तीन जिलों की सीमा पर होने से भाद्राजुन थानाप्रभारी और प्रशासन क्षेत्र की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही घाणा समेत अन्य जिलों से जुडे़ कच्चे मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं. वहीं पुलिस लगातार घाणा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का ऑन रूट हैं.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन को प्रभावी नियंत्रण के लिए भाद्राजून थाना अधिकारी गीता कुमारी, एएसआई किशनाराम बिश्नोई, रविंद्र सिंह, बीट प्रभारी नरेंद्र सिंह, सुरेश डुडी, अजयपालसिंह, रणछोड़राम, नरसीराम, कपिल कुमार, बुद्वाराम बिश्नोई हल्का पटवारी बांकली समेत सम्बंधित पंचायतों सरपंचों के नेतृत्व में मार्गों को पुरी तरह से सील किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
जहां पर प्रशासन स्थानीय लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए एक संदेश दे रहा है. वहीं प्रशासन ने संदेश दिया है कि कोरोना वायरस बीमारी एक महामारी है. इससे बिना घबराना लड़ना है, तभी लड़ पाएंगे. जब आप घर के अंदर बैठकर लॉकडाउन की पालना करेंगे. किसी भी जरूरत की वस्तुओं के लिए ही घर से बाहर निकले, वहीं आमजन को संदेश दिया कि आप प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइस के बाद भी अगर बाहर आते हैं तो मजबूरन हमें आपके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ती है. इससे अच्छा यही होगा कि आप इस राष्ट्रीय आपदा में प्रशासन का सहयोग करें, ना कि नियमों का उल्लंघन करें.