ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण - पशुओं में खुरपका रोग

रानीवाड़ा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं में इस समय खुरपका रोग का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बेसहारा पशुओं को टीकाकरण नहीं होने के कारण संक्रमण फैला रहा है. पातालेश्वर गौशाला के संचालक ने पशु पालन विभाग के उच्चाधिकारियों से उपस्वास्थ्य केन्द्र में खुरपका रोग सहित सभी प्रकार की दवा और बेसहारा पशुओं के टीकाकरण करवाने की मांग की है.

Raniwara news, khurpaka disease, destitute animals
रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:43 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं में इस समय खुरपका रोग का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आवारा पशुओं में टीकाकरण नहीं होने के कारण आवारा गायों एवं सांड़ों में तेजी से संक्रमण फैला है. पातालेश्वर गौशाला सेवाड़ा संचालित प्रभुसिह ऊमट ने बताया कि सेवाड़ा गांव कि करीब 300 से अधिक गाय करवाड़ा गांव में स्थित हेमाराम जांगू के कृषि फार्म पर गायों को चराने के लिए लाई हुई है, जहां पर करवाड़ा एवं सेवाड़ा की करीब 80 आवारा गायों के खुरपका रोग हो गया है. गोभक्त हेमाराम जांगू और ग्रामीणों एंव पशु डॉक्टर भजनलाल, पारसाराम देवासी, भगराज चौधरी, सांवलाराम देवासी, संदीप, विरेन्द्र, सुभाष कुमार द्वारा गायों का इलाज किया गया है.

रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण

इलाज से अधिकतर गाय ठीक भी हो गई हैं. साथ ही प्रत्येक दिन पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की ओर से एवं ग्रामीणों की सहायता से इलाज जारी है. वहीं प्रभुसिह ऊमट ने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में कई दिनों से बेसहारा पशुओं में खुरपका रोग फैला है. इससे पशुओं के पैरों में सूजन आने से चला फिरा नहीं जाता है. पशु भूख-प्यास से दम तोड़ रहे हैं. आवारा पशुओं की देखभाल के अभाव में स्थिति ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि गांव में पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र स्थित है, लेकिन विभागीय उच्च अधिकारी वहां पर किसी भी प्रकार की दवाओं की सप्लाई नहीं करवा रहे हैं. इस संबंध में कई विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इससे सरकार की नि:शुल्क दवा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं गांव के लोग अपने पैसे से आवारा पशुओं का बाजार से दवा लाकर उपचार करवा रहे हैं. लोगों को दवा लेने के लिए करीब 15 से 20 किमी दूर रानीवाड़ा या फिर सांचौर शहर में जाना पड़ता है. प्रभुसिह ने पशु पालन विभाग के उच्चाधिकारियों से उपस्वास्थ्य केन्द्र में खुरपका रोग सहित सभी प्रकार दवा शीघ्र भिजवाने एवं आवारा पशुओं के टीकाकरण करवाने की मांग की है.

तहसीलदार पितांबर दास राठी को दी गई श्रद्धांजलि

रानीवाड़ा के निकटवर्ती गुन्दाऊ गांव में स्थित प्रताप सिंह स्टेडियम में गुंदाऊ गांव के नागरिकों ने तहसीलदार पितांबर दास राठी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में राठीजी के पारिवारिक जीवनी के साथ उनके द्वारा पद पर रहते हुए उनके द्वारा किए गए नेक कार्यों को बताकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सर्जन सिंह राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार पितांबर दास राठी मिलनसार और अच्छे इंसान थे. हर वक्त आमजन की सेवा में तल्लीन रहते थे.

Raniwara news, Tehsildar Pitambar Das
तहसीलदार पितांबर दास राठी को दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- जालोर में बेकाबू हुए बजरी माफिया...पुलिसकर्मियों पर बोला हमला

उनके निधन होने से हमने एक अच्छे इंसान और कर्मठ अधिकारी को खो दिया है. ऐसे में गुन्दाऊ गांव के नागरिकों ने आज दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है. साथ ही तहसीलदार पितबरदास राठी के याद में प्रताप सिंह स्टेडियम परिसर में पौधा रोपण भी किया गया है. इस दौरान मंगल सिंह राठौड़, बाबू नाथ गोस्वामी, जुठसिह, कपूर नाथ गोस्वामी, भजनलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे. गौरतलब है कि तहसीलदार पितांबर दास राठी का कुछ दिन पहले आकस्मिक निधन हो गया था.

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइनों के ढ़ीले तारों को सही करने एवं टूटे हुए पोलों को बदलने के लिए ढ़ीले तारों एवं टूटे हुए विद्युत पोलों का चिन्हीकरण करने के लिए रानीवाड़ा सहायक अभियंता कार्यालय पर 21 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं में इस समय खुरपका रोग का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आवारा पशुओं में टीकाकरण नहीं होने के कारण आवारा गायों एवं सांड़ों में तेजी से संक्रमण फैला है. पातालेश्वर गौशाला सेवाड़ा संचालित प्रभुसिह ऊमट ने बताया कि सेवाड़ा गांव कि करीब 300 से अधिक गाय करवाड़ा गांव में स्थित हेमाराम जांगू के कृषि फार्म पर गायों को चराने के लिए लाई हुई है, जहां पर करवाड़ा एवं सेवाड़ा की करीब 80 आवारा गायों के खुरपका रोग हो गया है. गोभक्त हेमाराम जांगू और ग्रामीणों एंव पशु डॉक्टर भजनलाल, पारसाराम देवासी, भगराज चौधरी, सांवलाराम देवासी, संदीप, विरेन्द्र, सुभाष कुमार द्वारा गायों का इलाज किया गया है.

रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण

इलाज से अधिकतर गाय ठीक भी हो गई हैं. साथ ही प्रत्येक दिन पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की ओर से एवं ग्रामीणों की सहायता से इलाज जारी है. वहीं प्रभुसिह ऊमट ने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में कई दिनों से बेसहारा पशुओं में खुरपका रोग फैला है. इससे पशुओं के पैरों में सूजन आने से चला फिरा नहीं जाता है. पशु भूख-प्यास से दम तोड़ रहे हैं. आवारा पशुओं की देखभाल के अभाव में स्थिति ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि गांव में पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र स्थित है, लेकिन विभागीय उच्च अधिकारी वहां पर किसी भी प्रकार की दवाओं की सप्लाई नहीं करवा रहे हैं. इस संबंध में कई विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इससे सरकार की नि:शुल्क दवा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं गांव के लोग अपने पैसे से आवारा पशुओं का बाजार से दवा लाकर उपचार करवा रहे हैं. लोगों को दवा लेने के लिए करीब 15 से 20 किमी दूर रानीवाड़ा या फिर सांचौर शहर में जाना पड़ता है. प्रभुसिह ने पशु पालन विभाग के उच्चाधिकारियों से उपस्वास्थ्य केन्द्र में खुरपका रोग सहित सभी प्रकार दवा शीघ्र भिजवाने एवं आवारा पशुओं के टीकाकरण करवाने की मांग की है.

तहसीलदार पितांबर दास राठी को दी गई श्रद्धांजलि

रानीवाड़ा के निकटवर्ती गुन्दाऊ गांव में स्थित प्रताप सिंह स्टेडियम में गुंदाऊ गांव के नागरिकों ने तहसीलदार पितांबर दास राठी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में राठीजी के पारिवारिक जीवनी के साथ उनके द्वारा पद पर रहते हुए उनके द्वारा किए गए नेक कार्यों को बताकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सर्जन सिंह राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार पितांबर दास राठी मिलनसार और अच्छे इंसान थे. हर वक्त आमजन की सेवा में तल्लीन रहते थे.

Raniwara news, Tehsildar Pitambar Das
तहसीलदार पितांबर दास राठी को दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- जालोर में बेकाबू हुए बजरी माफिया...पुलिसकर्मियों पर बोला हमला

उनके निधन होने से हमने एक अच्छे इंसान और कर्मठ अधिकारी को खो दिया है. ऐसे में गुन्दाऊ गांव के नागरिकों ने आज दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है. साथ ही तहसीलदार पितबरदास राठी के याद में प्रताप सिंह स्टेडियम परिसर में पौधा रोपण भी किया गया है. इस दौरान मंगल सिंह राठौड़, बाबू नाथ गोस्वामी, जुठसिह, कपूर नाथ गोस्वामी, भजनलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे. गौरतलब है कि तहसीलदार पितांबर दास राठी का कुछ दिन पहले आकस्मिक निधन हो गया था.

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइनों के ढ़ीले तारों को सही करने एवं टूटे हुए पोलों को बदलने के लिए ढ़ीले तारों एवं टूटे हुए विद्युत पोलों का चिन्हीकरण करने के लिए रानीवाड़ा सहायक अभियंता कार्यालय पर 21 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.