ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी, पीड़िता की मां ने पुलिस महानिरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

नाबालिग बच्ची के साथ अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में भीनमाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, पीड़िता की मां ने जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

जालोर की खबर भीनमाल की खबर जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार न्याय की मांग Jalore news  News of Bhinmal    Jodhpur Range Inspector General of Police    Rape victim pleads for justice    seeking justice
पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की लगाई गुहार
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:02 PM IST

भीनमाल (जालोर). 17 जुलाई को भीनमाल पुलिस थाने में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला धारा- 363, 366 के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था. पीड़िता के 164 के बयान में भी पॉक्सो एक्ट में जुर्म माना गया है. बावजूद इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता की मां ने जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के मां की मांग है कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार और अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उसके साथ तीन अन्य साथी खबर लिखने तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः कट्टे की नोक पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पीड़िता की मां ने पुलिस महानिरीक्षक को न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों में एक पेशे से वकील है और एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का पुत्र होने से पुलिस कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रही है. आरोपी लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं. ज्ञापन में बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

न्याय के लिए भटक रहा परिवार...

भीनमाल पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है, जिसके चलते भीनमाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर देखा जाए तो पीड़िता का परिवार न्याय के लिए लंबे समय से दर-दर भटक रहा है. उनका कहना है कि आरोपी राजनीतिक रसूख के चलते मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं.

भीनमाल (जालोर). 17 जुलाई को भीनमाल पुलिस थाने में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला धारा- 363, 366 के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था. पीड़िता के 164 के बयान में भी पॉक्सो एक्ट में जुर्म माना गया है. बावजूद इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता की मां ने जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के मां की मांग है कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार और अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उसके साथ तीन अन्य साथी खबर लिखने तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः कट्टे की नोक पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पीड़िता की मां ने पुलिस महानिरीक्षक को न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों में एक पेशे से वकील है और एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का पुत्र होने से पुलिस कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रही है. आरोपी लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं. ज्ञापन में बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

न्याय के लिए भटक रहा परिवार...

भीनमाल पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है, जिसके चलते भीनमाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर देखा जाए तो पीड़िता का परिवार न्याय के लिए लंबे समय से दर-दर भटक रहा है. उनका कहना है कि आरोपी राजनीतिक रसूख के चलते मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.