भीनमाल (जालोर). विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के समर्थन में रविवार को शहर में रैली निकाली गई. शहर के माहेश्वर महादेव मंदिर परिसर से विधायक पूराराम चौधरी और विहिप के पदाधिकारियों ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें, कि रैली माहेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर जुंजाणी बस स्टैण्ड, पुरानी टंकी, महालक्ष्मी माता मंदिर रोड, खारी रोड होते हुए माघ चौक पहुंची. जहां पर सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए विधायक पूराराम चौधरी ने कहा, कि देश के अंदर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. कुछ लोग देश के अंदर गलत संदेश देना चाहते हैं. उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ेंः चूरू में निकली CAA के समर्थन में रैली, लगे पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे
वहीं विहिप जिला समरसता प्रमुख एडवोकेट सुरेश बोहरा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में कहा, कि यह कानून किसी भी धर्म या मजहब के नाम नहीं है, बल्कि यह कानून बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हुए शरणार्थियों को जगह देने के लिए है. विहिप जिलाध्यक्ष राव वचन सिंह ने कहा, कि नागरिकता संशोधन कानून लाकर मोदी ने पीड़ित, असहाय लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है, जो बहुत ही सराहनीय कदम है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः CAA के समर्थन में निकाले गए जुलूस में उमड़ा जन सैलाब
नरेश कुमार माली ने कहा, कि जब देश आजाद हुआ तो धर्म के नाम पर देश का बंटवारा किया गया. उस समय पाकिस्तान के अंदर 25 फीसदी हिंदू आबादी थी, जो अब घटकर एक फीसदी रह गई है. वह भी बदतर हालात में हैं. सभा को पूर्व पालिका अध्यक्ष सावलाराम देवासी, जोरावरसिंह राव, ओमप्रकाश खेतावत, अशोकसिंह ओपावत, भरतसिंह भोजाणी ने भी संबोधित किया.