ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : जीवाराम और दानाराम के पैर पकड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन सांचौर को बचाना जरूरी है - देवजी पटेल - Rajasthan Assembly Election

Revolt in Jalore BJP, सांचौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे जीवाराम और दानाराम के पैर पकड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन सांचौर को बचाना जरूरी है. यहां जानिए पूरा मामला...

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 7:18 AM IST

एक सभा के दौरान देवजी पटेल...

सांचौर. राजस्थान के सांचौर विधानसभा से भाजपा ने देवजी पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद असंतुष्ट नेता जीवाराम चौधरी और दानाराम चौधरी ने 31 अक्टूबर को महापंचायत का एलान कर दिया. जिसके चलते रविवार को चौधरी सहित अन्य समाजों के प्रमुख लोग व भाजपा के जिला प्रभारी अजय महावर सहित अन्य नेता प्रत्याशी देवजी पटेल के घर एकत्रित हुए और जीवाराम व दानाराम को मनाकर एक साथ लाने की बात कही. जिसके बाद अजय महावार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी एवं पूर्व प्रत्याशी दानाराम चौधरी के आवास पर जाकर एकजुट होने का आग्रह किया. हालांकि, असंतुष्ट दोनों नेताओं की इनसे मुलाकात नहीं हुई.

देवजी पटेल बोले- जीवाराम व दानाराम के पकड़ने के लिए तैयार हूं : भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि मैंने पूर्व में कभी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग नहीं की. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि संगठन की विचारधारा हमेशा रही है कि पहले राष्ट्र, फिर पार्टी, उसके बाद हम कि तर्ज पर देश के प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं एवं सांचौर की आम जनता सहित किसान भाइयों के लिए जीवाराम एवं दानाराम के पैर पकड़ने के लिए तैयार हूं. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी देने, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, महिलाओं की सुरक्षा, व्यापारियों की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार देने सहित क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित 36 कौम के पंच प्रमुखों के साथ हमेशा तैयार हू.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : वासुदेव देवनानी की बढ़ी मुश्किलें, अजमेर उत्तर में भाजपा को बड़ा झटका, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सारस्वत ने ठोकी ताल

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. हत्या, लूट, चोरी-डकैती की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. क्षेत्र में अराजकता का माहौल है, लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इन सबके समाधान के लिए अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर भाजपा को विजयी बनाएं तथा राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि यूपी, गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित हों.

भाजपा के जालोर जिला प्रभारी एवं दिल्ली के गोंडा विधायक अजय महावर ने कहा कि पार्टी में टिकट मांगने का प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सर्वोपरी मानकर उनके द्वारा घोषित उम्मीदवारों का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि असंतुष्ट नेता जीवाराम और दानाराम पार्टी के संपर्क में हैं, जल्द दोनों को मना लिया जाएगा. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने बताया कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता भारतीय जनता पार्टी से हैं. सभी मतदाता सही मत का उपयोग करें तो सांचौर से भाजपा की जीत निश्चित है. इस दौरान राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत सहित कई लोग मौजूद रहे.

एक सभा के दौरान देवजी पटेल...

सांचौर. राजस्थान के सांचौर विधानसभा से भाजपा ने देवजी पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद असंतुष्ट नेता जीवाराम चौधरी और दानाराम चौधरी ने 31 अक्टूबर को महापंचायत का एलान कर दिया. जिसके चलते रविवार को चौधरी सहित अन्य समाजों के प्रमुख लोग व भाजपा के जिला प्रभारी अजय महावर सहित अन्य नेता प्रत्याशी देवजी पटेल के घर एकत्रित हुए और जीवाराम व दानाराम को मनाकर एक साथ लाने की बात कही. जिसके बाद अजय महावार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी एवं पूर्व प्रत्याशी दानाराम चौधरी के आवास पर जाकर एकजुट होने का आग्रह किया. हालांकि, असंतुष्ट दोनों नेताओं की इनसे मुलाकात नहीं हुई.

देवजी पटेल बोले- जीवाराम व दानाराम के पकड़ने के लिए तैयार हूं : भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि मैंने पूर्व में कभी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग नहीं की. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि संगठन की विचारधारा हमेशा रही है कि पहले राष्ट्र, फिर पार्टी, उसके बाद हम कि तर्ज पर देश के प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं एवं सांचौर की आम जनता सहित किसान भाइयों के लिए जीवाराम एवं दानाराम के पैर पकड़ने के लिए तैयार हूं. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी देने, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, महिलाओं की सुरक्षा, व्यापारियों की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार देने सहित क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित 36 कौम के पंच प्रमुखों के साथ हमेशा तैयार हू.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : वासुदेव देवनानी की बढ़ी मुश्किलें, अजमेर उत्तर में भाजपा को बड़ा झटका, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सारस्वत ने ठोकी ताल

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. हत्या, लूट, चोरी-डकैती की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. क्षेत्र में अराजकता का माहौल है, लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इन सबके समाधान के लिए अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर भाजपा को विजयी बनाएं तथा राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि यूपी, गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित हों.

भाजपा के जालोर जिला प्रभारी एवं दिल्ली के गोंडा विधायक अजय महावर ने कहा कि पार्टी में टिकट मांगने का प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सर्वोपरी मानकर उनके द्वारा घोषित उम्मीदवारों का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि असंतुष्ट नेता जीवाराम और दानाराम पार्टी के संपर्क में हैं, जल्द दोनों को मना लिया जाएगा. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने बताया कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता भारतीय जनता पार्टी से हैं. सभी मतदाता सही मत का उपयोग करें तो सांचौर से भाजपा की जीत निश्चित है. इस दौरान राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.