रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में बारिश के बाद अब अजगर के जंगल से आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं सामने आ रही है. रानीवाड़ा तहसील के रोड़ा गांव में शनिवार रात को उप स्वास्थ्य केंद्र के आगे 8 फीट लंबा अजगर आ गया. जिसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर पकड़ा.
जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील के रोड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के आगे देर रात अजगर आ गया. रोड़ा गांव में अजगर आने की घटना पर गांव में दहशत फैल गई. अजगर के आने की सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
जानकारी मिलते ही वन विभाग के वनरक्षक दिनेश कुमार मांजू और दातारसिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. इसके साथ ही ग्रामीणों से सूचना मिलने पर सूरजवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कृष्णा राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे. अजगर करीब 8 फीट लंबा था. अजगर बड़ा होने के साथ-साथ ताकतवर भी था, जो बार-बार रेस्क्यू टीम पर हमला करने का प्रयास कर रहा था. रेस्क्यू के समय अंधेरा होने के कारण वन विभाग टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 1 घंटे से अधिक प्रयास के बाद अजगर काबू में आया. जिसके पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें- जालोरः निजी बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बसों के टैक्स माफ करने की मांग
बता दें कि अक्सर भोजन की तलाश में जंगली जानवरों समेत अजगर भी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. जिसके कारण बरसात के मौसम में आम लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है. हालांकि वन विभाग की टीम की ओर से अजगर पकड़ने के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. रानीवाड़ा क्षेत्र में लगातार अजगर के आने की घटनाएं सामने आ रही है. जिसको लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है.