जालोर. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्रों) के पदों के आरक्षण के लिए बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक 20 दिसंबर को शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव2020 के तहत पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्रों) के पदों के आरक्षण के लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया हैं. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पंचायत समिति प्रधान पद, जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों के आरक्षण के लिए 20 दिसंबर को शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा.
जिले में 10 पंचायत समितियों में होंगे चुनाव
पंचायती राज चुनावों की तैयारी अभी से प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिसके चलते इस बार 10 पंचायत समितियों में चुनाव करवाये जाएंगे. जानकारी के अनुसार जिले में आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचोर व चितलवाना में पहले से पंचायत समितियां बनी हुई है. वहीं इस बार परिसीमन में 2 नई बागोड़ा और सरनाऊ पंचायत समिति बनाई गई है. जिसके कारण इस बार जिले में टोटल 10 प्रधानों के लिये लॉटरी निकाली जाएगी.