जालोर. प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक पंचायतीराज में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों की घोषणा नहीं की है. लेकिन भाजपा ने पहले से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी. मंगलवार को जिले के सांचोर, चितलवाना और सरनाऊ पंचायत समिति और जालोर जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई.
जिसमें भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र जमा किए. चितलवाना पंचायत समिति की बैठक सोमनाथ महादेव मंदिर में चुनाव प्रभारी भारताराम की, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और मोतीराम चौधरी की मौजूदगी में आयोजित हुई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने 17 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 39 आवेदन और 4 जिला परिषद सदस्य के लिए 8 आवेदन आए. प्रभारी भारताराम ने बताया कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की सरकार नीति में फेर है.अशोक गहलोत कब कौनसी घोषणा कर दे.
इसके लिए भाजपा के हाईकमान ने पहले से निर्देश दे दिए. भाजपा पूरी तैयारी कर चुकी है. अब कभी भी चुनाव की घोषणा होती है तो भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल कहा कि इस बार चुनाव अलग प्रकार से हो रहे है. हर बार सरपंच, पंच और पंचायत समिति के चुनाव एक या दो दिन के अंतराल में होते थे,लेकिन इस बार सरपंच चुनाव व नामांकन में 7 दिन का अंतराल है. ऐसे में कांग्रेस की सरकार कब क्या घोषणा करें, उससे पहले सभी तैयार रहे. इस बैठक में भाजपा के नेता दानाराम चौधरी, महेंद्र सिंह झाब सहित अन्य मौजूद रहे.