रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रयासरत है, देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. रानीवाड़ा निकटवर्ती आदरवाड़ा गांव में लॉकडाउन और धारा 144 लगी होने के बावजूद भी गांव के युवक सार्वजनिक जगह पर क्रिकेट खेल रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, जिस पर पुलिस ने इनका पीछा कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बाकी युवक भागने में सफल रहे. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं लोगों को पकड़ रही है, साथ ही प्रशासन के लोग आमजन को घर में रहने की हिदायत भी दे रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना वायरस को लेकर सर्वे कर रहे हैं. पुलिस सार्वजनिक जगह पर अनावश्यक रूप से बैठे या घूम रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसी को लेकर रानीवाड़ा के निकटवर्ती आदरवाड़ा गांव में लॉकडाउन और धारा 144 लगी होने के बावजूद भी गांव के युवक सार्वजनिक जगह पर क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा को ग्रामीणों ने सार्वजनिक जगह पर क्रिकेट खेल रहे युवकों के बारे में जानकारी दी. जिस पर रानीवाड़ा तहसीलदार शंकर लाल मीणा और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर युवक क्रिकेट खेल को छोड़कर भागने लगे, जिस पर पुलिस के जवानों ने क्रिकेट खेल रहे युवकों का पीछा कर तीन युवकों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही, वहीं बाकी युवक भागने में सफल रहे.
पढ़ें- कोरोना से जंग में सीकर का यह ट्रस्ट गांवों और कस्बों में बनवा रहा आइसोलेशन सेंटर
पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस के अनुसार रमेश पुत्र पोपट लाल मेघवाल, उत्तम पुत्र प्रगाराम और अमृत पुत्र राणा राम जाति मेघवाल निवासी आदरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही रानीवाड़ा तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने ईटीवी भारत के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं सहित आमजन से अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन और धारा 144 को देखते हुए आप सार्वजनिक जगह पर कोई खेल न खेलें. कोरोना वायरस को लेकर आप सावधानी बरते, साथ ही तहसीलदार मीणा ने क्षेत्र के युवाओं सहित आमजन को घर में रहने की हिदायत दी.