ETV Bharat / state

जालोर में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

जालोर की चितलवाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो कैम्पर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा गुजरात में भी वाहन चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Jalore news, interstate vehicle thief gang, Jalore police
जालोर में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:43 PM IST

जालोर. पड़ोसी राज्यों से वाहन चुराकर राजस्थान में बेचने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का जालोर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अपराधाें की राेकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की चितलवाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 68 पर सिवाड़ा स्थित पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान एक सिल्वर कलर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिसको पुलिसकर्मियों ने रुकवा कर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने वाहन के चोरी का होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने चोरी की बोलेरो कैंपर को जब्त कर तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर सिवाड़ा पुलिस चौकी पर बोलेरो कैंपर में अरणाय निवासी रतनाराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई, नया नगर गुड़ामालानी निवासी जयराम उर्फ जयरामाराम उर्फ जेरिया पुत्र नारणाराम विश्नोई और सोनारो की बेरी रोहिला निवासी बिरबल उर्फ पीराराम पुत्र जगमालाराम विश्नोई के कब्जे से बोलेरो कैंपर जब्त कर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्तरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों पर राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, जालोर और गुजरात के आगथला, मेहसाणा, विशनगर, गांधीधाम, अहमदाबाद, पालनपुर, ऊंजा के थानों में वाहन चोरी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें इनका चालान हो चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

जालोर. पड़ोसी राज्यों से वाहन चुराकर राजस्थान में बेचने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का जालोर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अपराधाें की राेकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की चितलवाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 68 पर सिवाड़ा स्थित पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान एक सिल्वर कलर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिसको पुलिसकर्मियों ने रुकवा कर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने वाहन के चोरी का होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने चोरी की बोलेरो कैंपर को जब्त कर तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर सिवाड़ा पुलिस चौकी पर बोलेरो कैंपर में अरणाय निवासी रतनाराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई, नया नगर गुड़ामालानी निवासी जयराम उर्फ जयरामाराम उर्फ जेरिया पुत्र नारणाराम विश्नोई और सोनारो की बेरी रोहिला निवासी बिरबल उर्फ पीराराम पुत्र जगमालाराम विश्नोई के कब्जे से बोलेरो कैंपर जब्त कर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्तरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों पर राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, जालोर और गुजरात के आगथला, मेहसाणा, विशनगर, गांधीधाम, अहमदाबाद, पालनपुर, ऊंजा के थानों में वाहन चोरी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें इनका चालान हो चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.