रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने 2 नकबजनों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चंपालाल जैन निवासी भीनमाल हाल रानीवाड़ा की ओर से दर्ज मुकदमे पर त्वरित कार्रवाई कर मुलजिम बाबूराम पुत्र वागाराम पुरोहित निवासी रानीवाड़ा खुर्द और महिपाल सिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत निवासी सेवाड़ा पीएस करड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद किए. जिनको न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बगदाराम, कांस्टेबल हनुमानराम और मसराराम शामिल थे.
पढ़ें- FASTag : आज से कैशलेन बंद, राजस्थान में अभी भी 12 फीसदी वाहन बिना फास्टैग के
खाद्य बीज दुकानदारों को केशवणा में दिया प्रशिक्षण
केशवणा गांव में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में जालोर जिले के खाद्य बीज दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान कृषि अधिकारियों ने उपस्थित सभी खाद्य बीज दुकानदारों को कृषि विभाग के कानूनों एवं विभाग की ओर से मिलने वाले किसानों और खाद्य बीज के दुकानदारों को जानकारी दी. वहीं उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कई खाद्य बीज के दुकानदार उपस्थित थे.