सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर पुलिस ने करीब एक महीने पहले पलादर सरहद में एक विवाहिता की हत्या करने के प्रकरण में फरार आरोपी भंवरलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गौरतलब है कि 15 सितंबर 2020 को मृतका पंखी देवी पत्नी लक्ष्मणराम को उसके देवर भंवरलाल ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान गुजरात के मेहसाणा ले जाते समय मृत्यु हो गई थी.
विवाहिता की मृत्यु होने के बाद उसके पिता नारणाराम के द्वारा आरोपी भंवरलाल के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था. आरोपी भंवरलाल घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह ने आरोपी भंवरलाल की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सांचोर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार को निर्देश दिए.
पढ़ेंः बीकानेर: फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपी गिरफ्तार
जिस पर सांचोर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार मय पुलिस टीम के द्वारा आरोपी भंवरलाल के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर निरंतर विश्लेषण किया और तकनीकी आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस आउट करने के प्रयास जारी रखे गए. लगातार 3 दिन तक मुलजिम की खोजबीन करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मुलजिम भंवरलाल को अजमेर से दस्तयाब किया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.