जालोर. जिले के आहोर कस्बे की एसबीआई बैंक से धोखाधड़ी करके 24 लाख 25 हजार रुपए का लोन वाटर प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर लिया गया. जिसके बाद वाटर प्रोजेक्ट नहीं लगाया गया. साथ ही जिस प्लॉट पर प्रोजेक्ट लगाया जाना था उसे भी खुर्द-बुर्द कर दिया गया. इसके बाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया.
जालोर जिले के आहोर कस्बे में एसबीआई बैंक से वॉटर प्लांट के लिए 24 लाख 25 हजार की ऋण राशि प्राप्त करने के बाद वाटर प्लांट नहीं लगाया गया. आरोपी ने लोन की राशि गबन कर फरार हो गया. इसके बाद फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह ने बताया कि कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक शाखा से वाटर प्लांट के लिए 24 लाख 25 हजार की ऋण राशि प्राप्त करने के बाद वाटर प्लांट नहीं लगाकर ऋण की राशि गबन कर प्लाट को खुर्दबुर्द कर फरार चल रहे आरोपी उत्तमसिंह पुत्र हेमसिंह रावणा राजपूत निवासी सायला हाल आहोर के कस्बे में स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़े. 2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य : पीएम मोदी
इस दौरान उन्होंने बताया कि एसबीआई शाखा आहोर के शाखा प्रबंधक उम्मेदराम मीणा ने गत 17 फरवरी को पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अभियुक्त उत्तमसिंह द्वारा मिनरल वाटर प्रोजेक्ट का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उनकी बैंक शाखा से 24 लाख 25 हजार रुपए की ऋण राशि प्राप्त किया था. अभियुक्त उत्तमसिंह द्वारा प्लांट के लिए इंडियन ऑयन एक्सचेंज एंड केमीकल्स लिमिटेड अहमदाबाद से प्रोजेक्ट के उपकरण प्राप्त नहीं कर धोखाधड़ी करके प्रोजेक्ट का प्लांट खुर्द-बुर्द कर बैंक द्वारा ऋण में दी गई राशि हड़प ली. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.