जालोर. जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान का गुरुवार को एसपी हिम्मत अभिलाष टांक की मौजूदगी में आगाज किया गया.
यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसमें नए एमवी एक्ट की जानकारी लोगों को दी जाएगी. वहीं जिला यातायात कार्यालय में हिम्मत अभिलाष टांक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बैनर का विमोचन किया. इस दौरान एसपी टांक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में आम लोगों को नए एमवी एक्ट के नियमों की जानकारी दी जाएगी. नए एक्ट में नियम बहुत कड़क है. इसमें भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है. जिसके कारण आम लोग सड़क पर नियम का पालन करेंगे. जिससे हादसों में कमी आएगी. उन्होंने आम लोगों को यातायात नियमों की पालना करने की बात कही.
पढ़ेंः जालोर : एसपी के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हटाया धरना
यातायात प्रभारी गीता ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए. वहीं सड़क को दौड़ते हुए पार नही करे, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करे, शराब पीकर वाहन ना चलाए.
पढ़ेंः जालोर: अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके पर ऊर्जा बचाने की अपील
इस दौरान यातायात पुलिस के रणछोड़ राम, हिन्दुसिंह, भवरलाल, विक्रम सिंह, आम्ब सिंह, हिमताराम, भवरदान, बाबूलाल, शंकर लाल राजपुरोहित सहित काफी संख्या में यातायात पुलिस कर्मी, टैक्सी यूनियन के लोग और आम नागरिक मौजूद थे.