रानीवाड़ा (जालोर). जिले के कलां में स्थित उप कृषि मंडी में मूंगफली समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रधान रमीला मेघवाल ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधान ने कहा कि, खरीद केंद्र शुरू होने से किसानों को अपनी फसल का वाजिब दाम मिलेगा.
वहीं संस्था व्यवस्थापक महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि, खरीद केंद्र में राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार ही गुणवत्तायुक्त जिंस की खरीद की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि, ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसमें अब तक 798 किसानों की ओर से रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.
पढ़ें: चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, आधिपत्य जमाने में जुटी कांग्रेस
साथ ही जोगसिंह लेखापाल ने कहा कि, किसानों की ओर से केंद्र पर बेची हुई मूंगफली का भुगतान राजफैड की ओर से उनके बैंक खातों में किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम देवासी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम ढाका, सरपंच प्रतिनिधि करमीराम देवासी, छोटूसिंह जाखड़ी, खरीद केंद्र प्रभारी मावाराम देवासी सहित कई किसान उपस्थित थे.